रुद्रप्रयाग: जिले में भारी बारिश के कारण केदारनाथ हाई-वे पर लगातर हो रहा भू-स्खलन कभी भी किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकता है. भूस्खलन के कारण केदारनाथ हाई-वे पर स्थित बांसबाड़ा में दो दिनों से आवाजाही ठप पड़ी हुई है. हाई-वे बंद होने के बाद यात्रियों और केदारघाटी की जनता को वैकल्पिक मार्ग से भेजा जा रहा है.
केदारनाथ हाई-वे की पहाड़ियां पिछले एक महीने से जगह-जगह से दरक रही हैं. जिससे केदारनाथ जाने वाले यात्रियों और केदारघाटी की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों को घंटों तक हाई-वे पर ही जाम का सामना करना पड़ रहा है. वहीं केदारनाथ हाई-वे पर आये दिन भूस्खलन के कारण मलबा गिर रहा है. वहीं बीते दो दिनों से बांसबाड़ा में हाई-वे बंद है.