रुद्रप्रयाग:मंदाकिनी नदी पर लघु जल विद्युत परियोजना का निर्माण कर रही एलएंडटी कंपनी लगातार विवादों के घेरे में है. बीते दिन कंपनी पर स्थानीय जनता के हक हकूकों की अनदेखी का आरोप लगाया गया. इसके साथ ही कंपनी पर पर्यावरण के नुकसान के भी आरोप लगते रहे हैं. बताया जा रहा है कि लाॅकडाउन में बाहरी मजदूरों को लाकर बिना क्वारंटाइन किए काम पर लगा दिया गया.
बता दें कि, ताजा मामला कुछ बड़े ओहदे वाले कर्मियों की आपसी झड़प का है. झड़प इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों में मारपीट भी हो गई. जिसमें एक अधिकारी का सिर फट गया. जिन्हें पहले तो जिला अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद सीटी स्कैन के लिए देहरादून ले जाया गया. जिसके बाद पीड़ित अधिकारी द्वारा अन्य के खिलाफ थाना अगस्त्यमुनि में रिपोर्ट दर्ज कराई गई.