उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: एलएंडटी कंपनी के दो पक्षों में मारपीट, सहायक महाप्रबन्धक घायल - L&T Company

रुद्रप्रयाग के मंदाकिनी नदी पर लघु जल विद्युत परियोजना का निर्माण कर रही एलएंडटी कंपनी में विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में दो पक्षों की लड़ाई अब थाने तक पहुंच गई है.

दो पक्षों में मारपीट
दो पक्षों में मारपीट

By

Published : May 16, 2020, 7:50 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 5:52 PM IST

रुद्रप्रयाग:मंदाकिनी नदी पर लघु जल विद्युत परियोजना का निर्माण कर रही एलएंडटी कंपनी लगातार विवादों के घेरे में है. बीते दिन कंपनी पर स्थानीय जनता के हक हकूकों की अनदेखी का आरोप लगाया गया. इसके साथ ही कंपनी पर पर्यावरण के नुकसान के भी आरोप लगते रहे हैं. बताया जा रहा है कि लाॅकडाउन में बाहरी मजदूरों को लाकर बिना क्वारंटाइन किए काम पर लगा दिया गया.

बता दें कि, ताजा मामला कुछ बड़े ओहदे वाले कर्मियों की आपसी झड़प का है. झड़प इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों में मारपीट भी हो गई. जिसमें एक अधिकारी का सिर फट गया. जिन्हें पहले तो जिला अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद सीटी स्कैन के लिए देहरादून ले जाया गया. जिसके बाद पीड़ित अधिकारी द्वारा अन्य के खिलाफ थाना अगस्त्यमुनि में रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

पढ़ें-दुनिया में कोरोना से 3 लाख से अधिक मौतें, अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित

वहीं थानाध्यक्ष रवीन्द्र कौशल ने बताया कि एलएंडटी के सहायक महाप्रबन्धक अक्षय भारद्वाज ने अन्य तीन अधिकारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआरआई दर्ज कराई है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं एलएंडटी के अधिकारियों की आपसी झड़प को स्थानीय लोग वर्चस्व की लड़ाई बता रहे हैं.

Last Updated : Jun 16, 2020, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details