रुद्रप्रयाग: घर से अस्पताल दवाई लेने गई नाबालिग लड़की के अपहरण (kidnapping of minor girl) का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पूरा मामला ऊखीमठ के ग्राम पंचायत भींगी का है. सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल प्रशासन के अधिकारी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वहीं घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है.
गौर हो कि बीते दिन नाबालिग लड़की के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के हाथ पैर-फूल गए. नाबालिग घर से अस्पताल दवाई लेने गई थी, तभी ये घटना घटित हुई. वहीं नाबालिग को गाड़ी की डिग्गी में अपहरण कर ले जाने का आरोप लगा है. घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल प्रशासन के अधिकारी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.