उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग के अपहरण की सूचना से पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप, दवा लेने गई थी बच्ची - rudraprayag sp ayush agarwal

घर से अस्पताल दवाई लेने गई नाबालिग लड़की के अपहरण (kidnapping of minor girl) की सूचना पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.वहीं नाबालिग को गाड़ी की डिग्गी में अपहरण कर ले जाने का आरोप लगा है. घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल प्रशासन के अधिकारी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

rudraprayag minor Kidnapped
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 12, 2022, 6:58 AM IST

रुद्रप्रयाग: घर से अस्पताल दवाई लेने गई नाबालिग लड़की के अपहरण (kidnapping of minor girl) का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पूरा मामला ऊखीमठ के ग्राम पंचायत भींगी का है. सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल प्रशासन के अधिकारी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वहीं घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है.

गौर हो कि बीते दिन नाबालिग लड़की के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के हाथ पैर-फूल गए. नाबालिग घर से अस्पताल दवाई लेने गई थी, तभी ये घटना घटित हुई. वहीं नाबालिग को गाड़ी की डिग्गी में अपहरण कर ले जाने का आरोप लगा है. घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल प्रशासन के अधिकारी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

पढ़ें-रुद्रपुर: पड़ोसी ने मासूम के अपहरण की रची साजिश, पुलिस ने 24 घंटे में खोज निकालना, चार गिरफ्तार

वहीं घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है. यह पूरा मामला ऊखीमठ के ग्राम पंचायत भींगी का है. वहीं एसपी आयुष अग्रवाल (rudraprayag sp ayush agarwal) का कहना है कि मामले की जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details