रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार की ओर से आयोजित कनिष्ठ वर्ग के लिए जनपद स्तरीय ऑनलाइन संस्कृत गान प्रतियोगिताओं के पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है. प्रतियोगिता के विजेताओं के नामों की घोषणा गूगलमीट व अकादमी के फेसबुक पेज पर हरिद्वार से लाइव की कई. इस प्रतियोगिता में रुद्रप्रयाग जनपद स्थित अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल रुद्रप्रयाग की कक्षा छठवीं की छात्रा ख्याति सेमवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
वहीं, इस प्रतियोगिता में केदारनाथ आदर्श संस्कृत महाविद्यालय लमगौंड़ी के कक्षा आठ के छात्र कन्हैया ने द्वितीय और अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल रुद्रप्रयाग के कक्षा आठ के छात्र प्रांजल भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. साथ ही राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनथापला रुद्रप्रयाग की कक्षा आठ की छात्रा खुशी तथा राजकीय जूनियर हाईस्कूल खड़िया रुद्रप्रयाग की कक्षा आठ की छात्रा दीपिका ने क्रमशः चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त कर प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया.