उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बरसात में जानलेवा बना खांखरा-खेड़ाखाल मोटरमार्ग, घरों में घुस रहा गदेरों का पानी - उत्तराखंड में मॉनसून

रुद्रप्रयाग के खांखरा-खेड़ाखाल मोटरमार्ग पर मलबा लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभाग ने मलबा ठीक से साफ नहीं किया है, जिससे बारिश में फिर से मलबा आ रहा है.

rudraprayag news
मलबा

By

Published : Jun 18, 2021, 4:45 PM IST

रुद्रप्रयागः बच्छणस्यूं पट्टी के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले खांखरा-खेड़ाखाल मोटरमार्ग की कोई सुध लेने वाला नहीं है. मोटरमार्ग पर जगह-जगह बरसाती गदेरों का मलबा आ गया है, जिसे कई दिन बाद भी साफ नहीं किया गया है. इतना ही नहीं, बारिश होते ही दोबारा मोटरमार्ग पर मलबा आ रहा है जो आवासीय घरों में भी घुस रहा है. जिस कारण कई घरों को भी खतरा बना हुआ है.

मॉनसून सीजन के शुरू होते कई तरह की समस्याएं गहराने लग गई हैं. जिले की बच्छणस्यूं पट्टी को जोड़ने वाला खांखरा-खेड़ाखाल मोटरमार्ग जगह-जगह मलबा आने के कारण बंद हो रहा है. मोटरमार्ग पर स्कपर न बनाए जाने से पानी सड़क पर बह रहे हैं और सड़क पर आवाजाही बंद हो रही है. कुछ दिनों पहले मोटरमार्ग पर फतेपुर में बरसाती गदेरा आने से पानी और मलबा लोगों के आवासीय घरों में घुस गया था, जिस कारण आवासीय भवनों के अलावा सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा था.

ये भी पढ़ेंःबारिश से रैणी गांव में भू-कटाव और पड़ी दरारें, खौफजदा ग्रामीण

लोक निर्माण विभाग ने मोटरमार्ग पर जगह-जगह आए मलबे को पूरी तरह से साफ नहीं किया. मात्र सड़क को आवाजाही के लिए खोला गया, जिसके बाद अब बारिश होते ही यह मलबा जनता के लिए सिरदर्द बन गया है. वाहन चालक जान जोखिम में डालकर इस मलबे के ऊपर से ही आवाजाही कर रहे हैं. मॉनसून सीजन के पहले चरण में ही मोटरमार्ग पर जगह-जगह पुश्ते भी धराशायी हो गए हैं.

खांखरा के पूर्व प्रधान प्रदीप मलासी ने बताया कि मोटरमार्ग पर बरसाती गदेरे बहने के कारण एक हफ्ते के भीतर फतेपुर गांव में तबाही मच चुकी है. बारिश होते ही मोटरमार्ग पर पानी बह रहा है, साथ ही बोल्डर व मलबा आवासीय भवनों तक पहुंच रहा है. विभाग को कई बार अवगत करा दिया गया है, लेकिन विभाग समस्या सुनने को तैयार नहीं है. इधर, लोनिवि के अधिशासी अभियंता इंद्रजीत बोस ने बताया कि मलबा साफ करने के लिए सड़क पर एक जेसीबी तैनात की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details