उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पैर फिसलने से गहरी खाई में गिरा साधु, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बचाई जिंदगी

पैर फिसलने से खाई में गिरा मथुरा का एक साधु. पुलिस ने दो घंटे की मश्क्कत के बाद किया रेस्क्यू.

साधू को रेस्क्यू करती पुलिस टीम.

By

Published : May 21, 2019, 7:55 AM IST

Updated : May 21, 2019, 9:55 AM IST

रुद्रप्रयाग:जिला मुख्यालय से करीब तीन किमी दूर बदरीनाथ हाई-वे तिलणी के पास एक साधु खाई में गिर गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने साधु को रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय पहुंचाया. प्राथमिक उपचार देने के बाद साधु को बेस चिकित्सालय श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया गया है.

दरअसल, बीते सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि एक साधु रुद्रप्रयाग से तीन किमी आगे लमेरी-तिलणी के पास सड़क से लगभग 150 मीटर नीचे खाई में गिर गया है. सूचना पर पुलिस कर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया गया. लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद साधु को सकुशल खाई से बाहर निकाला गया.

पढ़ें-खबर का असर: बौराड़ी जिला अस्पताल से हटाई गई प्रतिबंधित अल्ट्रासाउंड मशीन

साधु की हालत नाजुक देखते हुए पुलिस वाहन से साधु को उपचार को जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में भर्ती किया गया. जब साधु को होश आया तो उसने अपना नाम हंसराज महाराज निवासी मथुरा बताया. फिलहाल साधु का उपचार बेस चिकित्सालय श्रीनगर में चल रहा है. साधु को रेस्क्यू करने वाली पुलिस टीम में मुन्ना सिंह चौहान, मनोज खत्री, हरेंद्र बिष्ट, सतीश भटगाईं और अभिषेक कुमार शामिल थे.

Last Updated : May 21, 2019, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details