उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः 15 जुलाई तक केदारनाथ यात्रा बंद, बारिश की तरह बरस रहे पत्थर

खराब मौसम के कारण केदारनाथ यात्रा लगातार प्रभावित हो रही है. पैदल मार्ग पर उभरा डेंजर जोन यात्रा के लिये मुसीबत बन गया है.

केदारनाथ यात्रा

By

Published : Jul 14, 2019, 9:31 PM IST

Updated : Jul 15, 2019, 7:14 AM IST

रुद्रप्रयागः मानसून सीजन की शुरुआत से ही केदारनाथ यात्रा बुरे दौर से गुजर रही है. रामबाड़ा और लिनचौली के बीच केदारनाथ पैदल मार्ग पर भूस्खलन का सिलसिला जारी है. जिस कारण प्रशासन को केदारनाथ यात्रा रोकनी पड़ी है. इतना ही नहीं रामबाड़ा और छोटी लिनचौली के बीच बने डेंजर जोन पर तीर्थ यात्री जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं.

खराब मौसम केदारनाथ यात्रा में बनी बाधा.
यात्रियों के साथ कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. हालांकि यात्रियों की सुरक्षा के लिये प्रशासन ने मार्ग के दोनों छोरों पर एसडीआरएफ और डीडीआरएफ के जवानों को तैनात कर दिए हैं. रविवार को रुद्रप्रयाग के डीएम ने भी पैदल मार्ग का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ेंःशर्मनाक! डॉक्टर मैडम करवाती हैं मजदूरी, रेलवे चाइल्ड लाइन पर मिली शिकायत

यहां की दयनीय स्थिति को देखते हुये 15 जुलाई तक के लिये यात्रा रोकने के बाद यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है. दो दिन पूर्व रामबाड़ा और छोटी लिनचौली के बीच भूस्खलन होने से जहां दो यात्रियों की मौत हो गई थी, वहीं 16 तीर्थ यात्री घायल हो गये थे.

रामबाड़ा और छोटी लिनचौली के बीच 18 किमी केदारनाथ पैदल मार्ग पर उभरा डेंजर जोन केदारनाथ यात्रा के लिये मुसीबत बन गया है. इस डेंजर जोन से हो रही पत्थरों की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. डीएम मंगेश घिल्डियाल ने भी डेंजर जोन का निरीक्षण किया और हालात को देखते हुये 15 जुलाई तक यात्रा रोक दी है और यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है.

Last Updated : Jul 15, 2019, 7:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details