उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Weather Alert: केदारनाथ यात्रा पर रोक, यात्रा को लेकर CM धामी ने कही ये बात

मौसम विभाग के तीन दिन के हाई अलर्ट के बाद जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए अस्थाई तौर पर केदारनाथ यात्रा पर रोक लगा दी है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को श्रद्धालुओं से कुछ दिनों के लिए चारधाम यात्रा टालने की अपील की है.

kedarnath yatra
केदारनाथ धाम

By

Published : Oct 17, 2021, 11:49 AM IST

Updated : Oct 17, 2021, 7:38 PM IST

रुद्रप्रयाग: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आगामी तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसको देखते हुए सरकार ने रेड अलर्ट जारी करते हुए केदारनाथ धाम यात्रा पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. साथ ही एसडीआरएफ को भी अलर्ट पर रखा गया है.

मौसम विभाग के तीन दिन के हाई अलर्ट के बाद जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए अस्थाई तौर पर केदारनाथ यात्रा पर रोक लगा दी है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को श्रद्धालुओं से कुछ दिनों के लिए चारधाम यात्रा टालने की अपील की है. सोनप्रयाग में रोके जा रहे तीर्थयात्री को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है. वहीं, बाबा केदार का अब तक 90 हजार के करीब तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं.

सीएम पुष्कर सिंह धामी.

तीर्थयात्रियों को सोनप्रयाग में रोका जा रहा है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी जा रही है. इसके अलावा विभिन्न पड़ावों पर भी पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें तैनात हैं, जो यात्रियों को मौसम की जानकारी दे रहे हैं. अब मौसम सामान्य होने पर यात्रा को खोला जाएगा.

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू से फोन पर बात की और प्रदेश में बारिश की स्थिति की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने मुख्यसचिव को निर्देश दिये हैं कि पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य संबंधित कार्मिकों को संवेदनशील स्थानों पर हाई अलर्ट रखा जाए. कहीं भी कोई घटना होती है तो रेस्पॉन्स टाइम कम से कम होना चाहिए.

वहीं, मुख्यमंत्री ने सभी स्थानीय निवासियों और यात्रियों से सतर्कता बरतने, नदी नालों से दूरी बनाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. उत्तराखंड की यात्रा पर आ रहे यात्रियों और यात्रा कर रहे यात्रियों से भी अनुरोध है कि बे-मौसम की चेतावनी को देखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनायें. प्रयास करें कि इस अवधि में यात्रा करने से बचें.

पढ़ें-मसूरी में झमाझम बारिश से सुहावना हुआ मौसम, सैलानी जमकर उठा रहे लुत्फ

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदेश में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि, तेज हवाएं 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक चलने की संभावना है.

वहीं, उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट और राज्य में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए एसडीआरएफ भी अलर्ट पर है. SDRF कमांडेंट नवनीत सिंह ने राज्य के विभिन्न जनपदों मे व्यवस्थापित SDRF की सभी टीमों को अलर्ट में रखा है. सभी टीमों को निर्देशित किया गया है कि वे किसी भी आपात परिस्थिति के लिए तैयार रहे हैं. ऐसे में राज्य भर को 29 टीमों को तैनात किया गया है.

पढ़ें-ORANGE ALERT: आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना, SDRF अलर्ट पर

बता दें कि मॉनसून के दौरान अतिवृष्टि से बाढ़, भूस्खलन, आकाशीय बिजली गिरना, बादल फटना आदि घटनाएं होती रहती हैं. जिससे जान माल के नुकसान का खतरा बना रहता है. किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है.

रुद्रप्रयाग प्रशासन अलर्ट: बता दें कि मौसम विभाग के हाई अलर्ट को लेकर आशंका जताई जा रही है कि वर्ष 2013 की जून में आई आपदा की पुनरावृत्ति हो सकती है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है. आज सुबह जिला प्रशासन ने यात्रा पर अस्थायी रोक लगाई गई है. यात्रियों को केदारनाथ नहीं जाने दिया जा रहा है. जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि मौसम अलर्ट को लेकर भारी बारिश की संभावना है.

यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है. जो यात्री केदारनाथ पहुंच गए हैं, उन्हें दर्शन कराने के बाद गौरीकुंड और सोनप्रयाग भेजा जा रहा है. वहीं, केदारनाथ यात्रा में भारी संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं. शनिवार को 16 हजार 338 तीर्थयात्रियों ने बाबा के दर्शन किए. अब तक केदारनाथ धाम में 85 से 90 हजार के करीब तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं.

3 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके चलते ऋषिकेश में भी गंगा घाटों पर पुलिस सावधानी बरतती नजर आ रही है. पुलिस ने मुनादी कर यात्रियों से गंगा तट पर नहीं जाने की अपील की है. सुरक्षा की दृष्टि से रोकी गई केदारनाथ की यात्रा की जानकारी भी पुलिस मुनादी के माध्यम से यात्रियों तक पहुंचा रही है.

ऋषिकेश पुलिस अलर्ट: आज सुबह से ऋषिकेश में बारिश हो रही है. चारधाम यात्रा का प्रथम पड़ाव भी ऋषिकेश है. इसलिए स्थानीय पुलिस ने लोगों को बता रही है कि फिलहाल केदारनाथ यात्रा भारी बारिश की वजह से रोक दी गई है. कोई भी यात्री चारधाम और अन्य पहाड़ी इलाकों में यात्रा न करें. बारिश की वजह से असुविधा हो सकती है. त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी उत्तम रमोला ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मुनादी से यात्रियों को अलर्ट किया जा रहा है. उन्हें भारी बारिश की चेतावनी की जानकारी दी जा रही है.

Last Updated : Oct 17, 2021, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details