रुद्रप्रयाग:केदारनाथ यात्रा रूट पर यात्रियों से खचाखच भरे रहने वाले बाजारों में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है. लॉकडाउन के चलते व्यापारियों ने अपनी दुकानें नहीं खोली हैं. ऐसे में केदारघाटी के व्यापारियों के अलावा स्थानीय लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है. दरअसल, केदारघाटी के स्थानीय लोग यात्रा पर ही निर्भर रहते हैं. जिसमें छह माह की यात्रा में सालभर अपना भरण-पोषण करते हैं. लेकिन, इस बार यात्रा न चलने से लोगों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि, कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में मई और जून का महीना केदारनाथ यात्रा का मुख्य महीना होता है. इन दो महीनों में देश-विदेश के लाखों यात्री केदारनाथ यात्रा पर आते थे. जिसके कारण केदारनाथ यात्रा रूट में पड़ने वाला सोनप्रयाग, गुप्तकाशी, सीतापुर, गौरीकुण्ड, फाटा, रामपुर आदि बाजार यात्रियों से भरा होता था. लेकिन, इस बार लाॅकडाउन के चलते यात्रियों की आवाजाही बंद है.