रुद्रप्रयाग:केदारनाथ तक पैदल मार्ग पर जमी बर्फ हटा दी गई हैं. अब केदारपुरी के रास्तों व मंदिर के सामने वाले रास्ते से बर्फ हटाई जानी शेष है. 150 मजदूर बर्फ हटाने के कार्य में जुटे हुए हैं. फिलहाल, अभी घोड़े-खच्चरों की आवाजाही के लिए पैदल मार्ग को सुचारू कर दिया गया है.
बता दें बीते तीन मार्च से पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू किया गया था. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की लोनिवि शाखा ने भीमबली से आगे बर्फ हटाने का काम शुरू किया. गौरीकुंड से भीमबली तक छह किमी पैदल रास्ते पर बर्फ नहीं जमी थी. इससे आगे केदारपुरी तक 10 किमी. पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने का काम शुरू किया गया था.150 से अधिक मजदूर बर्फ हटाने में जुटे हैं.
पढे़ं-पुष्कर सिंह धामी बोले- प्रदेश में जल्द लागू करेंगे यूनिफॉर्म सिविल कोड, अन्य वादों को भी करेंगे पूरा