रुद्रप्रयागः विश्व प्रसिद्ध चारधाम में शुमार केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि महाशिवरात्रि के दिन घोषित की जाएगी. इसी दिन पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ से कैलाश रवाना होने की तिथि घोषित होगी. तिथि घोषित करने को लेकर ओंकारेश्वर मंदिर को 8 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया है. वहीं, मंदिर के पदाधिकारियों ने ऊखीमठ की ओर रुख कर दिया है.
बता दें कि महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में केदारनाथ धाम के कपाट खोलने और पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के रवाना होने की तिथि पंचांग गणना के अनुसार निकाली जाएगी. यह तिथि विद्वान आचार्यों, बदरी केदार मंदिर समिति के पदाधिकारियों, अधिकारियों और हक-हकूकधारी की मौजूदगी में घोषित की जाएगी.
महाशिवरात्रि पर ओंकारेश्वर मंदिर में विभिन्न शहरों के दानियों की ओर से भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. इस बार विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी को भी फूलों से भव्य रूप दिया जा रहा है. मंदिर समिति कार्यधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि पर्वतराज हिमालय की गोद में बसे भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने और पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ से कैलाश रवाना होने की तिथि पंचांग गणना के अनुसार घोषित की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःMaha Shivratri 2023: टपकेश्वर महादेव मंदिर जहां कभी टपकती थी दूध की बूंदें, महाभारत काल से जुड़ा है इतिहास