रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों का देव स्थानम बोर्ड के खिलाफ आंदोलन जारी है. रविवार को तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों ने सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया. इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि सरकार शीघ्र ही बोर्ड को भंग नहीं करती है तो इसके बुरे परिणाम होंगे. रविवार को बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ करते हुए आंदोलित तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि सरकार को देव स्थानम बोर्ड को शीघ्र ही भंग कर देना चाहिए. इस बोर्ड का गठन होने से तीर्थ पुरोहितों के हक-हकूक प्रभावित हो रहे हैं.
बोर्ड का जब से गठन हुआ है तब से पुरोहितों का आंदोलन जारी है, लेकिन सरकार बोर्ड को भंग करने के बजाय इसका विस्तार कर रही है. पुरोहितों ने कहा यदि सरकार का यही रवैया रहा तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा. वहीं, दूसरी ओर तीर्थ पुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी का बोर्ड के खिलाफ शीर्षासन आंदोलन रविवार को भी जारी रहा.