उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवस्थानम बोर्ड: केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों का प्रदर्शन तेज, सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए किया यज्ञ - protest of priests in Kedarnath Dham

केदारनाथ धाम में पुरोहितों ने सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया.

kedarnath-teerth-purohit-performed-yagya-against-devasthanam-board
सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए किया यज्ञ

By

Published : Jun 20, 2021, 4:55 PM IST

Updated : Jun 20, 2021, 5:03 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों का देव स्थानम बोर्ड के खिलाफ आंदोलन जारी है. रविवार को तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों ने सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया. इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि सरकार शीघ्र ही बोर्ड को भंग नहीं करती है तो इसके बुरे परिणाम होंगे. रविवार को बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ करते हुए आंदोलित तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि सरकार को देव स्थानम बोर्ड को शीघ्र ही भंग कर देना चाहिए. इस बोर्ड का गठन होने से तीर्थ पुरोहितों के हक-हकूक प्रभावित हो रहे हैं.

केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों का प्रदर्शन तेज.

बोर्ड का जब से गठन हुआ है तब से पुरोहितों का आंदोलन जारी है, लेकिन सरकार बोर्ड को भंग करने के बजाय इसका विस्तार कर रही है. पुरोहितों ने कहा यदि सरकार का यही रवैया रहा तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा. वहीं, दूसरी ओर तीर्थ पुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी का बोर्ड के खिलाफ शीर्षासन आंदोलन रविवार को भी जारी रहा.

देवस्थानम बोर्ड का कर रहे हैं विरोध.

पढ़ें-देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ आचार्य संतोष केदारनाथ में कर रहे हैं शीर्षासन

बता दें पिछले कई दिनों से देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज का आंदोलन चल रहा है. उनकी मांग है कि बोर्ड को भंग किया जाए. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि राज्य सरकार ने उनसे बातचीत किए बिना पिछले साल देवस्थानम बोर्ड का गठन किया. यह तीर्थ पुरोहित समाज व हक-हकूकधारियों पर जबरन थोपा गया है, जिसे वे कतई स्वीकार नहीं करते हैं

Last Updated : Jun 20, 2021, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details