रुद्रप्रयाग: प्रदेश सरकार द्वारा गठित देवस्थानम बोर्ड (Devasthanam board) का विरोध जारी है. केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज (Kedarnath Teerth Purohit Society) के लोग तीसरे दिन भी बोर्ड के विरोध में मंदिर परिसर में उपवास पर बैठे रहे. इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र बोर्ड को भंग नहीं किया गया तो सरकार के खिलाफ आंदोलन को तेज किया जाएगा.
तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि देवस्थानम बोर्ड का गठन होने से उनके हक-हकूक के साथ खिलवाड़ हो रहा है. तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री बनते ही बोर्ड पर पुनर्विचार करने की बात कही थी, लेकिन अब पुनर्विचार करने के बजाय बोर्ड का विस्तार किया जा रहा है. जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.