उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे बांसवाड़ा के पास चट्टान टूटने से बंद - केदारनाथ हाईवे पर भूस्खलन

बरसात से पहले ही इस बार जिस तरह से हाईवे पर चट्टानें टूट कर गिर रही हैं, उसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. इस हाईवे को केदार घाटी की लाइफ लाइन कहा जाता है. हाईवे बंद होने से केदार घाटी के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग

By

Published : Apr 15, 2020, 9:03 AM IST

Updated : Apr 15, 2020, 9:09 AM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ-ऋषिकेश हाईवे बांसावाड़ा के पास चट्टान टूटने से बंद हो गया. हाईवे बंद होने से केदार घाटी में जाने वाली सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति ठप हो गयी है. प्रशासन रास्ते को खोलने का प्रयास कर रहा है.

जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह अचानक केदारनाथ हाईवे के डेंजर जोन बांसवाड़ा में चट्टान टूटकर गिर गई. हाईवे पूरी तरह से मलबे से ढक गया. मलबा इतना अधिक था कि हाईवे को ढकने के बाद कुछ मलबा मंदाकिनी नदी में जा गिरा. बारिश के दौरान भी पहाड़ों से इतना मलबा नहीं आता है.

पढ़ें-कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज बोले- चारधाम यात्रा को लेकर केंद्र सरकार की अनुमति का इंतजार

हाईवे बंद होने की वजह से केदार घाटी में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति नहीं हो पाएगी. इस हाईवे को केदार घाटी की लाइफ लाइन कहा जाता है. ऐसे में स्थानीय जनता को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ सकता है.

Last Updated : Apr 15, 2020, 9:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details