रुद्रप्रयाग: मौसम का साथ मिलने के बाद केदारनाथ धाम चल रहे द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्यों में तेज गति (Speed up in Kedarnath reconstruction work) आ गई है. वायु सेना के दो चिनूक हेलीकॉप्टर भारी सामान को गौचर हवाई पट्टी से केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) पहुंचा रहे हैं. अभी तक 350 टन सामग्री को धाम में पहुंचाया गया है और लगभग 300 टन सामग्री पहुंचाई जानी बाकी है. धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट और केदारनाथ मास्टर प्लान के तहत पुनर्निर्माण कार्य चल रहे हैं.
केदारनाथ धाम में भले ही दिसंबर माह में बर्फबारी ना हो रही हो. लेकिन सुबह व सायं के समय तापमान में भारी गिरावट आ रही है. हालांकि दिन में तेज धूप के सहारे भारी ठंड में लगभग 400 मजदूर केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों में जुए हुए हैं.
दिसंबर माह अंत तक धाम में रेन शेल्टर, दुकानों का निर्माण, यात्रा कंट्रोल सेंटर का निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. जबकि धाम में दो वाटर एटीएम का निर्माण कार्य भी पूर्ण हो चुका है. धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को 2023 का यात्रा सीजन शुरू होने से पहले पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ेंः संगीनों के साए में स्कूल पहुंच रहे बच्चे, अभिभावक घर लौटने तक लेते रहते हैं खबर, जानिए क्यों ?
पिछले एक महीने से वायु सेना का एक चिनूक हेलीकॉप्टर निर्माण सामग्री केदारनाथ धाम पहुंचा रहा था. लेकिन एक और चिनूक हेलीकॉप्टर पहुंच गया है, जो तीन-चार दिनों से नियमित रूप से पुनर्निर्माण सामग्री केदारनाथ धाम पहुंचा रहा है. चिनूक से पुल के गाडर, भारी सामग्री, स्टील के गाडर भिजवाए जा रहे हैं. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि जब तक मौसम निर्माण के अनुकूल रहेगा, कार्य जारी रखा जाएगा.