रुद्रप्रयाग: केदारनाथ के रावल 1008 जगतगुरू भीमाशंकर लिंग महास्वामी भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ पहुंच गए हैं. वे ऊखीमठ में क्वारंटाइन रहेंगे. उन्होंने बताया कि वे अपने आश्रम महाराष्ट्र के नांदेड़ में अपने सेवकों के साथ एकांतवास कर रहे थे. वहां से चलने से पहले उनका स्वस्थ परीक्षण हुआ और मठ पहुंचने के बाद भी स्वास्थ्य परीक्षण हुआ है. रावल भीमाशंकर लिंग और उनके सेवकों का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है.
बता दें कि 29 अप्रैल को भगवान केदारनाथ के कपाट खोले जाने हैं और इस बार कोरोना वैश्विक महामारी के कारण गिनती के ही श्रद्धालु धाम में मौजूद रहेंगे. 25 अप्रैल की रात्रि को शीतकालीन गद्दीस्थल में भैरवनाथ की पूजा-अर्चना की जाएगी. 26 अप्रैल को डोली केदारनाथ के लिए रवाना होगी. वर्षों से चली आ रही परम्परानुसार रावल की मौजूदगी में ही बाबा केदार के कपाट खोले जाते हैं.