उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ रावल सहित 6 लोगों के लिए गये सैंपल, ओंकारेश्वर मंदिर में किए गए होम क्वारंटाइन

रुद्रप्रयाग में केदारनाथ के रावल भीमा शंकर लिंग सहित छह लोगों के सैंपल कोरोना की जांच के लिए भेजे गये हैं. रावल भीमा शंकर लिंग और अन्य पांच लोगों को ओंकारेश्वर मंदिर में होम क्वारंटाइन में रखा गया है.

kedarnath rawal
केदारनाथ रावल को किया गया होम क्वारेंटाइन.

By

Published : Apr 21, 2020, 5:43 PM IST

रुद्रप्रयाग: लॉकडाउन के बीच केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल को खुलने जा रहे हैं. रुद्रप्रयाग में महाराष्ट्र से लौटे केदारनाथ रावल सहित छह लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये हैं. आगामी दो-तीन दिन में इसकी जांच रिपोर्ट आएगी.

विश्व विख्यात भगवान केदारनाथ धाम के कपाट पूर्व निर्धारित तिथि 29 अप्रैल को सुबह छह बजकर दस मिनट पर खोले जाएंगे. कोरोना संक्रमण के खतरे और सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने महाराष्ट्र से लौटे केदारनाथ रावल सहित छह लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं.

पढ़ें:केदारनाथ धाम यात्रा तिथि में बदलाव नहीं, 29 अप्रैल को ही खुलेंगे कपाट

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ओंकारेश्वर मंदिर में क्वारंटाइन किए गए रावल भीमा शंकर लिंग सहित पांच अन्य लोगों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए हल्द्वानी भेजे हैं. राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय ऊखीमठ के चिकित्साधिकारी डॉ सचिन चौबे ने बताया कि केदारनाथ धाम के रावल भीमा शंकर लिंग और अन्य पांच लोग पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं. वहीं, उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है.

बीते 19 अप्रैल को केदारनाथ के रावल महाराष्ट्र के नांदेड़ से अपने तीन सेवादारों और दो चालकों के साथ सड़क मार्ग से ऊखीमठ पहुंचे थे. डाक्टर चौबे के नेतृत्व में चिकित्सकीय दल ने मौके पर ही उनकी थर्मल स्क्रीनिंग करते हुए अन्य स्वास्थ्य जांच की.

उप जिलाधिकारी वरूण अग्रवाल के दिशा-निर्देश पर केदारनाथ धाम के रावल भीमा शंकर लिंग और अन्य पांच लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया था. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि किसी भी प्रकार के संदेह को खत्म करने के लिए सभी लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details