रुद्रप्रयाग:केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के लिए मंगलवार से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में तीर्थ पुरोहितों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खून से पत्र लिखा है. हालांकि तीर्थ पुरोहित इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी खून से पत्र लिख चुके हैं.
केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों की ओर से देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के लिए पिछले 2 महीने से आंदोलन चलाया जा रहा है. तीर्थ पुरोहित लगातार बोर्ड भंग करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि बोर्ड के गठन के बाद से उनके हक-हकूक प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में देवस्थानम बोर्ड का भंग होना जरूरी है.