उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ के पुरोहितों ने राष्ट्रपति को खून से लिखा पत्र, देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग - केदारनाथ के पुरोहितों ने राष्ट्रपति को खून से लिखा पत्र

देवस्थानम बोर्ड को समाप्त करने की मांग को लेकर केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है. वहीं, कुछ तीर्थ पुरोहितों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपने खून से पत्र लिख कर देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग की है.

Rudraprayag
तीर्थ पुरोहितों ने खून से लिखा पत्र

By

Published : Aug 17, 2021, 8:07 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 9:55 PM IST

रुद्रप्रयाग:केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के लिए मंगलवार से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में तीर्थ पुरोहितों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खून से पत्र लिखा है. हालांकि तीर्थ पुरोहित इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी खून से पत्र लिख चुके हैं.

केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों की ओर से देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के लिए पिछले 2 महीने से आंदोलन चलाया जा रहा है. तीर्थ पुरोहित लगातार बोर्ड भंग करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि बोर्ड के गठन के बाद से उनके हक-हकूक प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में देवस्थानम बोर्ड का भंग होना जरूरी है.

तीर्थ पुरोहितों ने खून से लिखा पत्र

ये भी पढ़ें: बदरीनाथ मास्टर प्लान का ब्लू प्रिंट जारी, विपक्ष और वैज्ञानिकों ने जताया विरोध

वहीं, तीर्थ पुरोहितों ने मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और CM धामी को खून से पत्र लिख कर देवस्थानम बोर्ड को तत्काल भंग करने की मांग की है. ये पत्र धाम के पुरोहित साकेत बगवाड़ी और नीतिन बगवाड़ी ने अपने खून से लिखा है. आंदोलनकारी तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि जब तक देवस्थानम बोर्ड को समाप्त नहीं किया जाता, तब तक उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा.

Last Updated : Aug 17, 2021, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details