रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. यहां कुछ लड़के अपनी महिला मित्र के साथ घूमने आये थे. इस दौरान महिला फोटो शूट के लिए भारी बर्फबारी के बावजूद कम कपड़े पहने हुई थी. मंदिर के पास उसके दोस्त उसकी तस्वीर ले रहे थे, जिससे तीर्थ पुरोहित भड़क गए. उन्होंने यात्रियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. मामला बिगड़ता देख तीर्थयात्रियों ने उनसे माफी मांगी और महिला ने अपनी जैकेट पहन ली.
तीर्थ पुरोहितों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. जिसके बाद से लोग तीर्थयात्रियों की आलोचना कर रहे हैं. बता दें कि केदारनाथ धाम में बर्फबारी के साथ ही जमकर बारिश हो रही है. ऐसे में धाम का वातावरण काफी ठंडा है. ठिठुरन बढ़ने से जहां तीर्थ पुरोहितों और व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं, कुछ महिला तीर्थयात्री वेस्टर्न कपड़ों में केदारनाथ पहुंचकर फोटो खिंचवा रही हैं. ऐसे में तीर्थ पुरोहितों का आक्रोश भड़क उठा.