उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मॉनसून सीजन में धीमी हुई केदारनाथ यात्रा, पुनर्निर्माण कार्य भी बुरी तरह प्रभावित

मॉनसून सीजन में केदारनाथ पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी आई है. वहीं इन दो महीनों में केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी बुरी तरह से प्रभावित हुये हैं.

मॉनसून सीजन में धीमी पर केदारनाथ यात्रा.

By

Published : Sep 6, 2019, 5:29 PM IST

Updated : Sep 6, 2019, 6:52 PM IST

रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मानसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है, जिसका सीधा असर केदारनाथ यात्रा पर पड़ रहा है. मानसून सीजन से पहले जहां ढाई महीने में आठ लाख तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंचे थे. वहीं मानसून सीजन के दो माह में केवल 40 हजार तीर्थयात्री ही केदारनाथ पहुंचे. हालांकि बारिश के मौसम के बाद यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी के आसार हैं.

मॉनसून सीजन में धीमी हुई केदारनाथ यात्रा

मानसून सीजन केदारनाथ यात्रा के लिये अच्छा साबित नहीं रहा है. अगस्त महीने में जहां केदारनाथ पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई, वहीं इन दो महीनों में केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी बुरी तरह से प्रभावित हुये हैं. बरसात के कारण केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों पर भी असर पड़ रहा है.

पढ़ें-सावधान! दूध की जगह पी रहे हैं सफेद जहर, हो सकता है कैंसर जैसी घातक बीमारी

9 मई को भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने से लेकर अब तक 8 लाख 40 हजार तीर्थयात्री केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं. इसमे से आठ लाख यात्री मात्र ढाई महीने में ही केदारनाथ के दर्शन कर चुके थे. सबसे कम तीर्थयात्री जुलाई और अगस्त महीने में केदारनाथ पहुंचे. जहां शुरूआती चरण में हजारों तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शनों के लिये पहुंचे थे, वहीं मॉनसून के इन महीनों में यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई है.

पढ़ें-पंचायत चुनाव: महिला संगठनों ने बुलंद की आवाज, कहा- नहीं बनेंगी किसी के हाथों की कठपुतली

केदारनाथ धाम सहित केदारनाथ पैदल मार्ग पर व्यवसाय करने वाले कई व्यापारियों ने बीस जून के बाद ही अपना बोरिया-बिस्तर समेट लिया था. यात्रियों की संख्या में कमी आने का खामियाजा स्थानीय व्यापारियों को भी भुगतना पड़ रहा है. केदारनाथ पैदल मार्ग पर स्थानीय लोग टेंट के अलावा दुकानें लगाकर अपना रोजगार संचालित कर रहे थे, लेकिन यात्रा धीमी होने से पहले ही व्यापारियों के चेहरे पर मायूसी छा गई है.

पढ़ें-आजाद हिंद फौज के प्रमुख सूबेदार औतार सिंह तोपवाल का निधन, कई बार अंग्रेजों के छुड़ाए थे छक्के

वहीं इस मामले पर बोलते हुए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि केदारनाथ में तृतीय चरण की यात्रा शुरू होने जा रही है. उन्होंने कहा कि मानसून सीजन खत्म होने के बाद यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा. डीएम रुद्रप्रयाग ने कहा कि इस वर्ष यात्रा मैनेजमेंट नाम से एक टीम गठित की गई है, जो यात्रा पड़ावों पर व्यवस्थाओं को देख रही है. साथ ही ये टीम स्वास्थ्य, सफाई और यात्रियों का ध्यान रख रही है. उन्होंने बताया कि इस टीम को आर्मी, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्रशिक्षण दिया है.

Last Updated : Sep 6, 2019, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details