रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मानसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है, जिसका सीधा असर केदारनाथ यात्रा पर पड़ रहा है. मानसून सीजन से पहले जहां ढाई महीने में आठ लाख तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंचे थे. वहीं मानसून सीजन के दो माह में केवल 40 हजार तीर्थयात्री ही केदारनाथ पहुंचे. हालांकि बारिश के मौसम के बाद यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी के आसार हैं.
मानसून सीजन केदारनाथ यात्रा के लिये अच्छा साबित नहीं रहा है. अगस्त महीने में जहां केदारनाथ पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई, वहीं इन दो महीनों में केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी बुरी तरह से प्रभावित हुये हैं. बरसात के कारण केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों पर भी असर पड़ रहा है.
पढ़ें-सावधान! दूध की जगह पी रहे हैं सफेद जहर, हो सकता है कैंसर जैसी घातक बीमारी
9 मई को भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने से लेकर अब तक 8 लाख 40 हजार तीर्थयात्री केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं. इसमे से आठ लाख यात्री मात्र ढाई महीने में ही केदारनाथ के दर्शन कर चुके थे. सबसे कम तीर्थयात्री जुलाई और अगस्त महीने में केदारनाथ पहुंचे. जहां शुरूआती चरण में हजारों तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शनों के लिये पहुंचे थे, वहीं मॉनसून के इन महीनों में यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई है.