रुद्रप्रयाग:बीती रात तेज बारिश के कारण केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सौड़ी के पास अंधेरगढ़ी में भारी मलबा आने से 10 घंटे यातायात बाधित रहा. इस दौरान दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गई. ऐसे में इस मार्ग पर लोगों को आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं, एनएच कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद आज दोपहर साढ़े बारह बजे मलबे को साफ कर आवाजाही सुचारू करवा दी.
बारिश के मौसम में पहाड़ों पर आवागमन करना वैसे ही कठिन है, जब चारधाम यात्रा मार्ग का सुधारीकरण के नाम पर जिस तरह से हिल धड़ल्ले से कटिंग शुरू है. तब से इन मार्गों जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ रही है. चार धाम यात्रा मार्ग की सुधारीकरण जिसे केंद्र सरकार ने ऑल वेदर रोड का नाम दिया है. इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट बताकर प्रचारित किया गया है.