उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ विधायक ने CM को लिखी चिट्ठी, पर्वतीय जिलों में सुविधाएं जुटाने की मांग

केदारनाथ विधायक ने रुद्रप्रयाग जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग के लिए सीएम को पत्र लिखा है. वहीं, दूसरी ओर क्षेत्र से मानवता की मिसाल पेश करने वाली खबर आई है. यहां उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता मोहित डिमरी ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया.

kedarnath-mla-written-letter-to-cm-and-sought-to-raise-facilities-in-hilly-districts
केदारनाथ विधायक ने CM को लिखी चिट्ठी

By

Published : May 5, 2021, 10:08 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कोरोना संकट के बीच सरकार से शीघ्र पर्वतीय जिलों में सुविधाएं जुटाने की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि स्पेशलिस्ट न होने से जरूरी मशीनों का संचालन नहीं हो पा रहा है, जबकि डॉक्टर भी इसमें बेबस हैं. बेहोशी की हालत में आने वाले मरीजों के लिए वेंटिलेटर तक नहीं चल पा रहे हैं. केदारनाथ विधायक ने कहा कोविड में इलाज के लिए अस्पतालों को एल1, एल2, एल3, एल4 लेवल में बांटा गया है. रुद्रप्रयाग में एल1 अस्पताल अगस्त्यमुनि का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है. जबकि एल2 कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम कोविड अस्पताल है. जिस मरीज की हालात गंभीर है तो उसे एल3 अस्पताल यानि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा.

इससे आगे देहरादून के कुछ अस्पताल जिनमें मेडिकल कॉलेज एल4 श्रेणी में हैं. कहा कि रुद्रप्रयाग कोटेश्वर कोविड अस्पताल केवल साधारण कोविड मरीजों की देखभाल ही कर सकता है. रुद्रप्रयाग में केवल उन कोविड मरीजों का इलाज हो सकता है जो साधारण लक्षणों वाले हैं. जिनको कोविड के साथ अन्य गंभीर रोग नही हैं. वह ऑक्सीजन व साधारण दवाओं से ठीक हो सकते हैं. जबकि रुद्रप्रयाग के नजदीकी एल3 अस्पताल श्रीनगर में बेड न होने के कारण अन्य जिलों के मरीज नहीं लिए जा रहे हैं.

पढे़ं-एम्स ऋषिकेश में ऑक्सीजन का प्रेशर हुआ कम, 50 मरीजों को दूसरी जगह किया शिफ्ट

यहां गंभीर बीमार मरीजों को भी अस्पताल लेने को तैयार नहीं है. देहरादून, ऋषिकेश के कोविड अस्पतालों में इन दिनों भर्ती होने का सपना देखना भी बेकार है. रुद्रप्रयाग जैसी हालात अन्य पहाड़ी जिलों की भी है. विधायक ने कहा कि हमारे पास न सुविधाए हैं और नहीं कोई विकल्प है. केदारनाथ विधायक ने मुख्यमंत्री को इस बेबस पहाड़ी जिले और इसके आसपास के जिलों में व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की है.

उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता ने दिखाई मानवता

उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता मोहित डिमरी ने कोरोना संक्रमित एक अपरिचित व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार करवाकर मिसाल कायम की. दरअसल, मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी 38 वर्षीय तपन सिंह अखोड़ी (ऊखीमठ ब्लॉक) में मेडिकल स्टोर संचालित करते थे. उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया. यहां उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने पर तीन मई को रुद्रप्रयाग के कोविड अस्पताल में लाया गया, जहां उन्होंने दोपहर दो बजे उन्होंने दम तोड़ दिया. जिस समय इन्हें कोविड अस्पताल में लाया गया, उस वक्त उनके साथ कोई नहीं था. ऐसे में यूकेडी कार्यकर्ता ने अंतिम संस्कार कराया है.

पढे़ं-रुड़की: निजी अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से 5 कोरोना मरीजों की मौत, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

कोविड नियमों का उल्लघंन करने पर दो व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई

राजस्व पुलिस ने कोविड से संबंधित जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर मुख्यालय के समीप स्थित नरकोटा गांव के दो व्यक्तियों का चालान कर एफआईआर दर्ज की है. कोविड पॉजिटिव होने के बाद भी होम आइसोलेशन के बजाय ये दोनों लगातार लोगों के संपर्क में आ रहे थे. मामला जब जिलाधिकारी के संज्ञान में आया तो उन्होंने राजस्व पुलिस को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिए.राजस्व उप निरीक्षक कांडई मनोज सजवाण ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा- 188, 269, 270 व आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा-51(ख) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details