रुद्रप्रयाग: जनप्रतिनिधि यानी जनता का प्रतिनिधित्व करने वाला व्यक्ति और इसे एक अभिभावक भी कहा जा सकता है. जनता के सुख-दुख में साथ देना ही एक जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी है लेकिन आज के दौर में ऐसे जनप्रतिनिधि मुश्किल से ही मिलते हैं. इन्हीं में से एक हैं केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज रावत. जैसे ही विधायक को बच्ची के गंभीर बीमार होने की सूचना मिली और उन्हें पता कि परिवार के पास इलाज के पैसे नहीं थे, विधायक ने बच्ची को देहरादून इलाज के लिये भिजवा दिया, जहां उसका उपचार जारी है. विधायक लगातार बच्ची की तबीयत के बारे में जानकारी ले रहे हैं.
विधायक मनोज रावत को सोशल मीडिया और अपने करीबियों से आरुषि के बीमार होने का पता चला था. उनके विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बष्टी गांव की आरुषि लंबे समय से बीमार चल रही थी. बच्ची की किडनी और फेफड़ों में दिक्कत होने के कारण डाक्टरों ने उसे देहरादून रेफर कर दिया है. आरुषि को जॉलीग्रांट अस्पताल में पीडियाट्रिक वॉर्ड में रखा गया है. विधायक लगातार उसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. विधायक मनोज रावत के इस कार्य की सराहना हो रही है.
आरुषि को अस्पताल ले जाते घरवाले. पढ़ें-आरुषि को मदद की दरकार: शरीर और फेफड़ों में भरा पानी, पैसों के कारण रुका इलाज
विधायक मनोज रावत ने बताया कि उन्हें बच्ची के बारे में सोशल मीडिया और करीबियों के जरिए जानकारी मिली. जिसके बाद उन्होंने तत्काल आरुषि के घर जाकर हाल-चाल जाना और उसकी पहले की सभी रिपोर्ट भी देखीं. इसके बाद उसे जौलीग्रांट अस्पताल भेज दिया गया, जहां बच्ची का उपचार चल रहा है. उसके परिजनों को विश्वास दिलाया गया है कि बच्ची को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी.
आरुषि को अस्पताल ले जाते घरवाले. गौर हो कि आरुषि गंभीर बीमारी से जूझ रही है. आरुषि के पूरे शरीर और फेफड़ों में पानी भर गया है, जिसकी वजह से उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है. इसके साथ ही आरुषि की किडनी भी खराब हो चुकी है. ऐसे में आरुषि को जल्द वेंटिलेटर और डायलिसिस की जरूरत थी. आरुषि के पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. ऐसे में पैसों की दिक्कत की वजह से आरुषि का इलाज रुक गया था. मजबूरी में श्रीनगर हॉस्पिटल से आरुषि को घर लाना पड़ा था. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से आरुषि का सही तरीके से इलाज नहीं हो पा रहा था. श्रीनगर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने आरुषि को देहरादून और एम्स ऋषिकेश में दिखाने की बात कहकर हाथ खड़े कर दिए थे. आरुषि की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी लेकिन अब केदारनाथ विधायक की मदद के बाद आरुषि के जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद जताई जा रही है.