उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

MLA मनोज रावत ने शुरू की टेलीमेडिसिन सेवा, कोरोना पीड़ित बच्ची को अस्पताल में कराया भर्ती - ऊखीमठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

कांग्रेस विधायक मनोज रावत ने क्षेत्र की जनता के लिए टेलीमेडिसिन सेवा की शुरुआत की. जिसके तहत कोरोना पीड़ित बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कोरोना पीड़ित बच्ची को कराया अस्पताल में भर्ती
कोरोना पीड़ित बच्ची को कराया अस्पताल में भर्ती

By

Published : May 26, 2021, 8:35 PM IST

रुद्रप्रयाग:बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कांग्रेस विधायक मनोज रावत ने क्षेत्र की जनता के लिए टेलीमेडिसिन सेवा की शुरुआत की. जिसका केदारघाटी के दूरस्थ इलाकों के लोगों को लाभ मिल रहा है.

मानसूना घाटी के दूरस्थ गांव गड़गू से आंगनबाड़ी वर्कर सविता ने टेलीमेडिसिन सेवा के जरिए दून मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर दीप्ति से संपर्क किया. इस दौरान सविता ने 11 साल की बीमार बच्ची के बारे में डॉक्टर को व्हाट्सएप पर संदेश भेजा. उन्होंने बताया कि यह बच्ची करीब दो महीने से बीमार है.

मिशन हौसला के तहत लोगों की मदद

जिसके बाद डॉ. दीप्ति ने केदारनाथ विधायक मनोज रावत से संपर्क कर बच्ची की स्थिति के बारे में बताई. विधायक ने तत्काल ऊखीमठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. गोपाल सजवाण से बातकर बच्ची को एंबुलेंस से ऊखीमठ अस्पताल भिजवाया. जहां जांच में बच्ची कोरोना पाॅजिटिव पाई गई.

बच्ची के माता पिता पशुओं को लेकर गांव से दूर छानी में रह रहे थे, जबकि बच्ची अपनी दादी के साथ गांव में रह रही थी. जिसकी वजह से बच्ची का सही समय पर इलाज शुरू नहीं हो पाया. बच्ची के कारोना पाॅजिटिव आने पर उसे राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में बने कोविड अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच कर बच्ची को बाल रोग विशेषज्ञ और अस्थि रोग विशेषज्ञ से इलाज करवाने के लिए रुद्रप्रयाग भेजा. जहां उसे भर्ती कर लिया गया. बच्ची के साथ फिलहाल उसकी दादी है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या हुई 148, इतनों ने तोड़ा दम

विधायक ने कहा कि डॉक्टरों की सलाह पर हमारे स्वयंसेवक तुरंत काम शुरू कर मरीज को अधिकतम सुविधा और अच्छा इलाज देने की कोशिश कर रहे हैं. मनोज रावत ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री सविता के इस समर्पण भाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर सभी इसी प्रकार कार्य करें तो निश्चित ही हम दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने में सफल होंगे.

मिशन हौसला के तहत 485 जरूरतमंदों की मदद

वहीं, मिशन हौसला के तहत अब तक 274 जरूरतमंदों को राशन, 48 जरूरतमंदों को भोजन, 17 जरूरतमंदों को दवाई, 8 जरूरतमंदों को आवश्यक सेवा उपलब्ध कराई गई है. 1 मई से अब तक पुलिस ने 485 जरूरतमंद लोगों की मदद की है.

वहीं कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर भी पुलिस की सख्ती जारी है. 24 मार्च से अब तक मास्क न पहनने वाले कुल 1,913 व्यक्तियों का चालान 4,79,100 रूपए, सामाजिक दूरी का पालन न करने पर 5,458 व्यक्तियों के चालान कर 6,12,900 रूपये जुर्माना वसूला गया है. पुलिस अधिनियम के तहत कुल 79 व्यक्तियों के चालान कर 44,750 रूपये जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा चालान कार्रवाई से अब तक कुल 11,36,750 रूपये का जुर्माना वसूला जा चुका है.

इस दौरान पुलिस द्वारा 7652 व्यक्तियों को मास्क वितरित किए गए. आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम, भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं में तीन अभियोग पंजीकृत किए गए और 64 व्यक्तियों के विरूद्व आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम और भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के तहत चालानी कार्यवाही की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details