उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ: शिवरात्रि के दिन होगी कपाट खुलने की तिथि घोषित, ऊखीमठ में होगा खास कार्यक्रम - badrinath dham

ऊखीमठ में महाशिवरात्रि पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि निर्धारित की जाएगी. वहीं व्यवस्थाओं का जायजा लेने प्रशासन की टीम केदारनाथ धाम जाएगी.

etv bharat
केदारनाथ धाम

By

Published : Feb 13, 2020, 5:33 PM IST

Updated : Feb 13, 2020, 6:18 PM IST

रुद्रप्रयाग:चारधामा यात्रा को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. आगामी शिवरात्रि यानि 21 फरवरी को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित होगी.इसी दिन केदारनाथ की पंचमुखी डोली के केदारनाथ धाम प्रस्थान का कार्यक्रम भी तय होगा. वहीं केदारनाथ धाम में बर्फबारी और व्यवस्थाओं का जायजा लेने 15 फरवरी को प्रशासन की टीम जाएगी.

ये भी पढ़ें :पूर्व कैबिनेट मंत्री धनै ने सरकार पर लगाये आरोप, कहा- विकास के सभी दावे खोखले

बता दें कि ऊखीमठ स्थित भगवान ओंकारेश्वर मंदिर में सुबह 9 बजे रीति-रिवाज के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि घोषित की जाएगी. इस समारोह में रॉवल भीमाशंकर लिंग, मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल सहित पदाधिकारी, धर्माचार्य, हक-हकूकधारी, पंचगाई, वैदिक ब्राह्नाण खोली के आचार्य आदि मौजूद रहेंगे. इस दौरान हवन-यज्ञ सहित भजन-कीर्तन, स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम और भंडारा आयोजित किया जायेगा.

ऊखीमठ में होगा खास कार्यक्रम.

26 अप्रैल से होगी चारधाम यात्रा की शुरूआत

आपको बता दें कि अक्षय तृतीया यानि 26 अप्रैल को गंगोत्री धाम के कपाल खोले जाएंगे. वहीं 30 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे.

ये भी पढ़ें :नमामि गंगे परियोजना का ऐसा है हाल, गंगा नदी में जा रहा घरों से निकलने वाला गंदा पानी

वहीं जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि केदारनाथ धाम में बर्फबारी से काफी नुकसान हुआ है. धाम में पेयजल, विद्युत, दूरसंचार सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाना है. जिसके लिए 15 फरवरी को प्रशासन की टीम केदारनाथ जाएगी और नुकसान का जायजा लेगी. उन्होंने बताया कि भारी बर्फबारी के चलते केदार धाम में पुनर्निर्माण कार्य भी ठप पड़े हुए हैं. अब मौसम साफ होने से पुनर्निर्माण कार्यों शुरू हो पाएंगे.

Last Updated : Feb 13, 2020, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details