रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद बर्फ ने उनका सफेद श्रृंगार किया है. केदार घाटी में हुई बर्फबारी से केदारनाथ की पहाड़ियां बर्फ से ढक गई हैं.
लॉकडाउन के कारण श्रद्धालु विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम नहीं जा पा रहे हैं. लेकिन जहां मई महीने में मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. तो केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी से केदारनाथ की पहाड़ियां सफेद चादर के आगोश में है. केदारनाथ मंदिर परिसर के अलावा चारों तरफ सिर्फ बर्फ ही बर्फ है.