रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे पर देवीधार-खुमेरा के पास 30 घंटे बाद छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. हालांकि, अभी भारी वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही है, मगर छोटे वाहनों के चलने से देश-विदेश से केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है. वहीं, केदारघाटी की जनता को भी राहत मिली है.
रुद्रप्रयाग में 30 घंटे बाद खुला केदारनाथ हाईवे, देवीधार के पास लैंडस्लाइड से हो गया था बंद
रुद्रप्रयाग के देवीधार के पास भूस्खलन से बंद केदारनाथ हाईवे 30 घंटे बाद सुचारू हो गया है. मंगलवार को भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-107 देवीधार में 25 मीटर लंबाई में वॉशआउट हो गया था.
मंगलवार (8 अगस्त) को केदारनाथ हाईवे देवीधार-खुमेरा के पास भूस्खलन के कारण बंद हो गया था. राजमार्ग को दुरूस्त करने के लिए एनएच विभाग ने कड़ी मशक्कत की, लेकिन राजमार्ग नहीं खुल पाया. बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग लोनिवि ने तीन जेसीबी मशीनों से मार्ग खोलने का प्रयास किया. राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह ने बताया कि भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-107 देवीधार में 25 मीटर लंबाई में वॉशआउट हो गया था. इसी स्थान पर निर्मित पुलिया पांच मीटर स्पान भी बह गया था. राष्ट्रीय राजमार्ग-107 आवाजाही के लिए पूरी बंद हो गया था.
ये भी पढ़ेंःकेदारघाटी में भूस्खलन से ताश के पत्तों की तरह ढही तीन मंजिला इमारत, देखिए दिल दहला देने वाला वीडियो
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी की ओर से दिए निर्देशों पर राष्ट्रीय राजमार्ग को क्षेत्रीय जनता एवं तीर्थ यात्रियों की आवाजाही के लिए सुचारु करने के लिए तीन जेसीबी मशीनों से तेजी से कार्य किया गया. जिससे राजमार्ग आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू करा दी गई है. हाईवे के खुलने के बाद केदारनाथ धाम जाने-आने वाले श्रद्धालुओं और केदारघाटी की जनता ने राहत की सांस ली.