उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ राजमार्ग पर पलटा टेम्पो ट्रैवलर, घंटों लगा रहा जाम - जमा इतना भीषण

केदारनाथ हाईवे पर थाना अगस्त्यमुनि के पास विनायक धार में एक टेम्पो ट्रैवलर पलटने और एक ट्रक के फंसने से घंटों तक जाम लग रहा, जिससे यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

etv bharat
टैम्पो ट्रैवलर पलटने से लगा जाम

By

Published : Jan 17, 2020, 6:56 PM IST

रुद्रप्रयाग:क्षेत्र के केदारनाथ हाईवे पर थाना अगस्त्यमुनि के अंतर्गत विनायक धार के पास एक टैम्पो ट्रेवलर पलटने और ट्रक के फंसने से मार्ग पर घंटों तक जाम लग रहा. पुलिस प्रशासन एवं ऑलवेदर रोड निर्माण की सस्था के कर्मियों ने ढाई घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खोलने कामयाब हुए. वहीं, इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लगी रही. जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

बता दें कि ऑल वेदर रोड के अन्तर्गत इनदिनों राइंका अगस्त्यमुनि के पास विनायक धार में रोड कटिंग का कार्य चल रहा है. जिससे दिन भर घंटों जाम लगना आम बात है. वहीं, ऊपर से बारिश होने के कारण कीचड़ होने से फिसलन बढ़ गई है. इसी के चलते बीती रात आठ बजे एक टेम्पो ट्रैवलर यहां पर पलट गया, जिससे रोड संकरी एवं खतरनाक बन गई. इसी बीच शुक्रवार की सुबह एक ट्रक की इसी स्थान पर कीचड़ में फंस गया, जिससे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई. ऐसे में सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई, ये जाम इतना भीषण था कि पैदल निकाल पाना भी मुश्किल था.

ये भी पढ़ें:बर्फबारी ने बढ़ाई लोगों की टेंशन, गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे समेत कई मार्ग बाधित

वहीं, सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रवीन्द्र कौशल के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद वहां से टेम्पो ट्रैवलर को हटवाया, तब जाकर कहीं ये जाम खुल पाया. जिसके बाद इस मार्ग पर यातायात सुचारू हो पाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details