रुद्रप्रयाग:केदारनाथ हाईवे सोमवार को मुनकटिया गणेश के अलावा बांसबाड़ा में घंटों तक बाधित रहा. सुबह से ही हाईवे पर मलबा आने के कारण वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी. हालांकि, मुनकटिया में दोपहर तक सड़क मार्ग को सुचारू कर दिया गया था. मगर, बांसबाड़ा में लगातार गिरते मलबे के कारण हाईवे दिनभर भर बाधित रहा. जिसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई.
बांसबाड़ा डेंजर जोन में बार-बार हाईवे को खोलने का काम भी शुरू किया गया, लेकिन पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे के कारण हाईवे नहीं खुल पाया. छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा गया, मगर बड़े वाहन सड़क किनारे फंसे रहे. हाईवे बाधित होने से केदारनाथ धाम की यात्रा भी प्रभावित रही है. यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को घंटों तक बांसबाड़ा हाईवे खुलने का इंतजार करना पड़ा.