रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा को लेकर सुगम और सरल बनाने के लिए केदारनाथ हाईवे पर ट्रैफिक प्लान को बदला जायेगा, जिससे ऑल वेदर प्रोजेक्ट के तहत कार्यदायी संस्था की ओर से डेंजर जोनों का ट्रीटमेंट करने के साथ कम चैड़ाई वाले स्थानों की कटिंग की जायेगी. ऐसा होने से यात्रा सीजन में पर्यटकों को लगने वाले जाम से निजात मिलेगी. वहीं, डेंजर जोनों से भी यात्रियों को राहत मिल जायेगी.
दरअसल, ऑल वेदर रोड के तहत पिछले दो सालों से बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे का चौड़ीकरण किया जा रहा है. कई स्थानों पर हाईवे का चौड़ीकरण हो गया है, लेकिन कई स्थानों पर चौड़ीकरण का कार्य होना बाकी है. प्रशासन के लिये रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी और गुप्तकाशी से सोनप्रयाग तक हाईवे का चौड़ीकरण चुनौती है. अगर यहां समय पर हाईवे का चौड़ीकरण नहीं हुआ और डेंजर जोनों का ट्रीटमेंट न हुआ तो पिछले यात्रा सीजन की तरह यात्रियों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ सकता है. एक घंटे के सफर में कई घंटे लग जायेंगे.
रुद्रप्रयाग से तिलवाड़ा के बीच केदारनाथ हाईवे की बात करे तो यहां दो चट्टाने ऐसी हैं, जिनको काटा जाना आवश्यक है. भटवाड़ीसैंण और तहसील के पास की चटटानों को काटने का कार्य भी शुरू हो गया है. इन दिनों भटवाड़ी सैंण में एक से दो घंटे के लिये वाहनों को रोका जा रहा है. यात्रा सीजन को निकट आते देख अब प्रशासन ने कार्यदायी संस्थाओं को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं. ऐसे में भटवाड़ी सैंण और तहसील के निकट की चटटानों को काटने का कार्य तेजी से चलेगा. इस दौरान हाईवे पर होने वाले यातायात को कुछ समय के लिये डायवर्ट किया जा सकता है.