उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: भूस्खलन से केदारनाथ हाईवे बांसवाड़ा में बाधित, लोगों की बढ़ी मुश्किलें - Landslide

भूस्खलन से बांसवाड़ा में मार्ग बंद होने से आवाजाही ठप हो गई. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

etv bharat
केदारनाथ हाईवे बांसवाड़ा में भूस्खलन के चलते बंद

By

Published : Aug 3, 2020, 5:38 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 5:59 PM IST

रुद्रप्रयाग:बारिश के चलते केदारनाथ हाईवे पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. भूस्खलन के कारण हाईवे पर सफर करना मुश्किल हो गया है. केदारनाथ हाईवे पर आज तकरीबन 12 बजे से बांसवाड़ा में भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही बाधित हो गयी. वहीं बारिश के चलते आम जन-जीवन प्रभावित हो गया है.

भूस्खलन से केदारनाथ हाईवे बांसवाड़ा में बाधित

रुद्रप्रयाग के केदारनाथ हाईवे पर बांसवाड़ा में पहाड़ी के दरकने का सिलसिला लगातार जारी है. बांसवाड़ा में बोल्डर और मलबा बरसात की तरह बरस रहा है. दोपहर तकरीबन 12 बजे से बांसवाड़ा में भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी है. खासकर केदारनाथ हाईव पर सफर करना जोखिम भरा हो गया है. वही, एक परिवार रक्षाबंधन का त्योहार मनाकर तुंगनाथ दर्शन के लिए जा रहा था. तभी केदारनाथ हाईवे पर बांसवाड़ा के पास एक किशोर पत्थर की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:रक्षाबंधन पर मातम में बदली खुशियां, पत्थर की चपेट में आने से किशोर की मौत

लगातार भूस्खलन केदारनाथ यात्रा के अलावा केदारघाटी के लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. बता दें कि बारिश से केदारनाथ हाईवे पर बांसवाड़ा के पास मार्ग लगातार बाधित हो रहा है.

Last Updated : Aug 3, 2020, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details