रुद्रप्रयाग:बारिश के चलते केदारनाथ हाईवे पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. भूस्खलन के कारण हाईवे पर सफर करना मुश्किल हो गया है. केदारनाथ हाईवे पर आज तकरीबन 12 बजे से बांसवाड़ा में भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही बाधित हो गयी. वहीं बारिश के चलते आम जन-जीवन प्रभावित हो गया है.
रुद्रप्रयाग के केदारनाथ हाईवे पर बांसवाड़ा में पहाड़ी के दरकने का सिलसिला लगातार जारी है. बांसवाड़ा में बोल्डर और मलबा बरसात की तरह बरस रहा है. दोपहर तकरीबन 12 बजे से बांसवाड़ा में भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी है. खासकर केदारनाथ हाईव पर सफर करना जोखिम भरा हो गया है. वही, एक परिवार रक्षाबंधन का त्योहार मनाकर तुंगनाथ दर्शन के लिए जा रहा था. तभी केदारनाथ हाईवे पर बांसवाड़ा के पास एक किशोर पत्थर की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.