रुद्रप्रयागःबीते तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से बांसबाड़ा में भारी मलबा आ गया है. जिससे केदारनाथ हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई है. वहीं पहाड़ी से मलबा गिरने का सिलसिला जारी है. स्थानीय लोग और पर्यटक जान जोखिम में डालकर पैदल आवाजाही कर रहे हैं.
बता दें कि, रुद्रप्रयाग जिले में तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह पहाड़ी दरक रही हैं. बुधवार सुबह केदारनाथ हाईवे पर बांसबाड़ा में पहाड़ी से मलबा आ गया. जिस कारण हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई. कई घंटों से हाईवे पर स्थानीय लोग और पर्यटक फंसे हुए हैं.