उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारघाटी में लगातार बारिश ने बिगाड़ी नेशनल हाईवे की सूरत, लैंडस्लाइड से तीर्थयात्री परेशान - केदारघाटी

केदारघाटी में लगातार बारिश होने के बाद हो रहे भूस्खलन ने यात्रियों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं. केदारघाटी में बारिश होने के बाद केदारनाथ हाईवे (Kedarnath Highway) पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. जिस कारण हाईवे पर घंटों जाम लग रहा है और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 20, 2022, 12:37 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 12:47 PM IST

रुद्रप्रयाग:केदारघाटी में मौसम का मिजाज तल्ख (Heavy rain in Kedar Ghati) है. लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. एक ओर जहां केदारनाथ धाम की यात्रा चरम पर चल रही है, वहीं केदारघाटी में लगातार बारिश होने के बाद हो रहे भूस्खलन ने यात्रियों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं. केदारघाटी में बारिश होने के बाद केदारनाथ हाईवे (Kedarnath Highway) पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. जिस कारण हाईवे पर घंटों जाम लग रहा है और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इन दिनों केदारघाटी में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश जारी है. बारिश का सबसे बुरा असर केदारनाथ धाम की यात्रा पर पड़ रहा है. बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर बांसबाड़ा और चन्द्रापुरी डेंजर जोनों पर भूस्खलन (Kedarnath Highway Landslide) हो रहा है. बांसबाड़ा में पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने के कारण हाईवे को खोलने में घंटों का समय लग रहा है. कई बार तो हाईवे की पहाड़ी बिना बारिश के ही दरक रही हैं. हाईवे पर हो रहे भूस्खलन के कारण केदारनाथ धाम (Uttarakhand Kedarnath Dham) जाने वाले तीर्थ यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें-उत्तराखंड मौसमः पर्वतीय इलाकों में आज फिर बरस सकते हैं बदरा, रहिए अलर्ट

इन दिनों केदारनाथ धाम की यात्रा अपने चरम पर है. प्रत्येक दिन 13 से 14 हजार यात्री बाबा केदार के दर्शनों को जा रहे हैं, लेकिन रास्ते में हाईवे बंद होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार तो हाईवे को खोलने में दो से तीन घंटे लग जा रहे हैं. हालांकि एनएच की ओर से डेंजर जोनों पर मशीनें तैनात की गई हैं, लेकिन लगातार भूस्खलन होने से मशीनें भी कार्य नहीं कर पा रही हैं.

Last Updated : Sep 20, 2022, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details