उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ हाईवे तीन दिनों से बंद, कई इलाकों से संपर्क टूटा

रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के कारण लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिस कारण केदारनाथ हाईवे पिछले तीन दिनों से बंद पड़ा है. साथ ही अलकनंदा और मंदाकिनी भी उफान पर बह रही है.

केदारनाथ हाईवे तीन दिनों से बंद.

By

Published : Aug 7, 2019, 1:11 PM IST

रुद्रप्रयाग:बारिश के मौसम में पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिस कारण केदारनाथ हाईवे भी बांसबाड़ा के पास बंद है. साथ ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कें बंद होने की वजह से कई ग्रामीण इलाकों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. जिसके चलते ग्रामीणों और केदारनाथ धाम की यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल का कहना है कि यात्रियों को सुरक्षित तरीके से केदारनाथ भेजा जा रहा है.

बता दें कि रुद्रप्रयाग समेत केदारनाथ धाम में दो दिनों से लगातार बारिश जारी है. बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साथ ही भूस्खलन होने के कारण केदारनाथ हाईवे भी तीन दिनों से बांसबाड़ा के पास से बंद पड़ा है. जिसका असर केदारनाथ यात्रा पर देखने को मिल रहा है.

केदारनाथ हाईवे तीन दिनों से बंद.

पढ़ें:बच्चों का हाल जानने AIIMS पहुंचे परिवहन मंत्री, सरकार उठाएगी इलाज का खर्च

बारिश के चलते मंदाकिनी और अलकनंदा नदी भी उफान पर बह रही है. घाटों पर भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया है. जिस कारण घाटों को भी काफी नुकसान हुआ है. नदी किनारे जाने पर रोक लगा दी गई है. फिलहाल मलबे को साफ नहीं किया जा रहा है.

वहीं, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि यात्रियों को सुरक्षित तरीके से केदारनाथ भेजा जा रहा है. भूस्खलन होने पर यात्रा को बंद किया जा रहा है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए पैदल मार्ग पर पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ के जवान तैनात किए गए हैं. यात्रा पड़ाव पर मौजूद सभी सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details