रुद्रप्रयाग:बारिश के मौसम में पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिस कारण केदारनाथ हाईवे भी बांसबाड़ा के पास बंद है. साथ ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कें बंद होने की वजह से कई ग्रामीण इलाकों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. जिसके चलते ग्रामीणों और केदारनाथ धाम की यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल का कहना है कि यात्रियों को सुरक्षित तरीके से केदारनाथ भेजा जा रहा है.
बता दें कि रुद्रप्रयाग समेत केदारनाथ धाम में दो दिनों से लगातार बारिश जारी है. बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साथ ही भूस्खलन होने के कारण केदारनाथ हाईवे भी तीन दिनों से बांसबाड़ा के पास से बंद पड़ा है. जिसका असर केदारनाथ यात्रा पर देखने को मिल रहा है.