रुद्रप्रयाग:बीते देर रात हुई बारिश (rudraprayag heavy rain) के कारण केदारनाथ हाईवे (Rudraprayag Kedarnath Highway) दो स्थानों पर बंद हो गया. राजमार्ग पर ऊपरी पहाड़ी से मलबा आने के कारण सैकड़ों वाहन फंसे रहे और मार्ग का खुलने का इंतजार करते रहे. घंटों की मशक्कत के बाद एनएच विभाग की मशीनों ने राजमार्ग पर आये मलबे को साफ किया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
केदारनाथ हाईवे लगातार हो रहा बाधित, भूस्खलन से कई देर फंसे रहे सैकड़ों वाहन - Kedarnath Highway closed due to heavy rain
प्रदेश में बारिश और भूस्खलन का दौर जारी है. बीते देर रात हुई बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे दो स्थानों पर बंद हो गया. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं घंटों की मशक्कत के बाद एनएच विभाग की मशीनों ने राजमार्ग पर आये मलबे को साफ किया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
बता दें कि केदारघाटी में रात के समय बारिश हो रही है, जिस कारण राजमार्ग पर ऊपरी पहाड़ी से मलबा आ रहा है. यह मलबा ऑल वेदर कार्य के बाद से राजमार्ग पर आने में लगा है. ऑल वेदर कार्य के बाद से राजमार्ग पर सफर करना खतरनाक साबित हो रहा है. जगह-जगह राजमार्ग पर डेंजर जोन उभर आये हैं, जहां पर वाहन चालकों को आवागमन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. देर रात हुई बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर बांसबाड़ा और अगस्त्यमुनि के पास भारी मात्रा में मलबा आ गया, जिससे मार्ग बाधित (Rudraprayag Kedarnath Highway closed) हो गया.
मलबे को साफ करने के लिए सुबह के समय एनएच विभाग की मशीनें मौके पर पहुंची, लेकिन ऊपरी पहाड़ी से मलबा गिरने के साथ ही बारिश भी होती रही. ऐसे में कार्य करने में दिक्कतें होती रही. जैसे ही बारिश बंद हुई तो मलबा हटाने के कार्य को तेजी से किया गया और राजमार्ग को खोला गया. बांसबाड़ा में करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद राजमार्ग को खोला गया, जिसके बाद केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.