उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: पर्यटक जमकर ले रहे बर्फबारी का आनंद, केदारनाथ हाईवे तीसरे दिन भी रहा बंद - उत्तराखंड में मौसम

लगातार बर्फबारी के कारण जहां एक ओर पर्यटक आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

snowfall-problem
पर्यटक ले रहे बर्फबारी का आनंद

By

Published : Jan 18, 2020, 6:10 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है. खासकर मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता में बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने चोपता की ओर रुख कर दिया है. पर्यटक बर्फबारी का आंनद ले रहे हैं. वहीं, बर्फबारी के बाद पूरे जिले में ठंड महसूस की जा रही है, जिस कारण स्थानीय लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं.

रुद्रप्रयाग में पिछले दो दिनों से मौसम खराब है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. बर्फबारी और बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट आई है. मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता में दो दिनों से बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बाद पर्यटक यहां भारी संख्या में पहुंचकर बर्फबारी का आनंद लेने के लिये पहुंच रहे हैं.

पर्यटक ले रहे बर्फबारी का आनंद.

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी से आज मिलेंगे CM त्रिवेंद्र, मंत्रिमंडल विस्तार पर हाईकमान से मिल सकती है मंजूरी

लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश स्थानीय लोगों के लिये मुसीबत बनी हुई है. बर्फबारी के बाद पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की भरमार है, लेकिन मैदानी इलाकों में लोग ठंड के चलते घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. इसके अलावा स्थानीय लोगों के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं, जहां मवेशियों के लिए चारापत्ती लाने में दिक्कतें हो रही है. वहीं, चूल्हा जलाने के लिए लकड़ियों की समस्या भी गहरा गई है. इसके साथ ही खेतीबाड़ी के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं.

जिले में बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर बांसबाड़ा में भूस्खलन होने के कारण आवाजाही तीन दिन से बंद है. बांसबाड़ा में पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण हाईवे खोलने में दिक्कतें पेश आ रही हैं. ऐसे में केदारघाटी से पर्यटकों को वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details