उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ हाईवे पर भूस्खलन, आठ घंटे बाधित रहा राजमार्ग - रुद्रप्रयाग न्यूज़

गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग बांसवाड़ा पर भूस्खलन से राजमार्ग करीब 8 घंटे बाधित रहा. बीआरओ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद राजमार्ग को खोला.

kedarnath highway
kedarnath highway

By

Published : May 6, 2020, 6:50 PM IST

रुद्रप्रयाग: गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग बांसवाड़ा में भारी भूस्खलन के कारण आठ घंटे तक राजमार्ग बाधित रहा. इस दौरान हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही. दोपहर बाद दो बजे मलबा साफ करने के बाद हाईवे पर यातायात शुरू किया गया. पिछले कई दिनों से शाम को हो रही बारिश के कारण सड़क बदहाल हो गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार तड़के से ही बांसवाड़ा में भूस्खलन के कारण हाईवे बंद रहा. इस दौरान एनएच व कार्यदायी संस्था द्वारा मशीनों से मलबा सफाई का प्रयास किया गया, लेकिन पहाड़ी से निरंतर मलबा व पत्थर गिरने के कारण कार्य शुरू नहीं हो पाया. भूस्खलन के कारण हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही. जिस कारण कई लोगों को चार से पांच घंटे तक वाहन में बैठे समय गुजारना पड़ा.

पढ़े: Etvभारत पर श्रमिक महिलाओं का छलका दर्द, बोलीं- पति शराब पीकर पीटता है, बंद हों दुकानें

दोपहर बारह बजे बाद भूस्खलन की रफ्तार कम होने पर कार्यदायी संस्था द्वारा मलबा की सफाई की गई और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दो बजे राजमार्ग को यातायात के लिए खोला गया. एनएच के ईई जितेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि डेंजर जोन बांसवाड़ा में भूस्खलन की समस्या बनी हुई है. हल्की बारिश पर भी पहाड़ी से मलबा व पत्थर गिर रहे हैं, जिस कारण यातायात बाधित हो रहा है. जल्द ही भूस्खलन जोन का स्थायी ट्रीटमेंट का कार्य शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details