रुद्रप्रयाग: जिले में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गए हैं. जिसके चलते केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 107 के बांसवाड़ा के पास पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर आ रहे हैं, जिसके चलते मार्ग 5 घंटे तक बाधित रहा, जिस वजह से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
रूद्रप्रयाग का पुनाड गदेरा उफान पर आया है. आस-पास के आवासीय भवनों को खतरा बन गया है. नए बस अड्डे के ऊपर आमसारी से विशालकाय पत्थर आने से एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे लोगों में डर का माहौल व्याप्त हो गया है.