रुद्रप्रयाग: मॉनसून सीजन में केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश होते ही केदारनाथ हाई-वे पर जगह-जगह पहाड़ी दरक रही हैं. वहीं, घंटों तक हाई्वे बंद रहने से यात्री समय पर केदारनाथ नहीं पहुंच पा रहे हैं. उन्हें घंटों तक सड़क के खुलने का इंतजार करना पड़ रहा है.
केदारनाथ हाई-वे मॉनसून सीजन में केदारनाथ यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिये नासूर बन गया है. हाई-वे पर आये दिन दरक रही पहाड़ियों के कारण केदारनाथ यात्रा बुरी तरह से प्रभावित हो रही है.