रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में मॉनसून की रफ्तार धीमी होते ही चारधाम यात्रा ने फिर जोर पकड़ लिया है. केदारनाथ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. 30 सितंबर तक केदारनाथ के लिए हेली सेवाएं एडवांस में ऑनलाइन बुक हो चुकी हैं. वहीं आगे की बुकिंग के लिए एक अक्तूबर को आईआरसीटीसीऑनलाइन बुकिंग खोलेगा.
द्वितीय चरण की केदारनाथ यात्रा के लिए संचालित होने वाली सभी हेलीकॉप्टर सेवाएं केदारनाथ लौट आई हैं. केदारघाटी के गुप्तकाशी, फाटा और शेरसी सोनप्रयाग से आठ हेली सेवाएं केदारनाथ के लिए उड़ने भर रही हैं. तीस सितंबर तक सभी हेली सेवाओं की टिकट ऑनलाइन बुक हो चुकी हैं. अब केदारनाथ आने वाले यात्री एक अक्टूबर को ही केदारनाथ जाने के लिए हेली टिकट बुक करवा सकते हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड को अभी नहीं मिलेगी बारिश से राहत! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
केदारनाथ धाम के लिए इस बार आठ हेली सेवाएं संचालित हो रही हैं. गुप्तकाशी से आर्यन और ट्रांस भारत, फाटा से पवनहंस, ग्लोबल वेक्ट्रा, थंबी और शेरसी सोनप्रयाग से हिमालयन, क्रिस्टल और एरो एविएशन संचालित हो रही हैं. मॉनसून सीजन के दौरान 6 हेली सेवाएं घाटी से चली गई थी.
मॉनसून सीजन के दौरान ट्रांस भारत और हिमालयन हेली सर्विस ही संचालित हो रही थी, लेकिन मौसम साफ होने पर सभी हेली सेवाएं घाटी लौट आई हैं. मौसम साफ होने पर यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है. सभी हेली सेवाएं 30 सितंबर तक एडवांस में बुक हैं.
केदारनाथ आने वाले यात्रियों को अब एक अक्तूबर से हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी. इस बार ऑफलाइन बुकिंग भी बंद हैं. गुप्तकाशी से केदारनाथ हेली सेवा का किराया आठ हजार के लगभग और फाटा शेरसी से पांच हजार के आस पास है. आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार यात्रियों के लिए अब एक अक्तूबर को हेली टिकट बुकिंग खुलेगी.