उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि पर्व पर घोषित होगी केदारनाथ कपाट खुलने की तिथि - rudraprayag kedarnath door opening

द्वादश ज्योर्तिलिंगो में से एक भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने व भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ से हिमालय प्रस्थान की तिथि की घोषण की तैयारी शुरू कर दी गई है.

rudraprayag
भगवान केदारनाथ

By

Published : Mar 3, 2021, 8:03 PM IST

रुद्रप्रयाग: द्वादश ज्योर्तिलिंगों में से एक भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने व भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ से हिमालय प्रस्थान की तिथि की घोषणा की तैयारी शुरू कर दी गई है. पौराणिक परम्पराओं व रीति-रिवाजों के साथ 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान केदारनाथ की शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में प्रधान पुजारियों की मौजूदगी में घोषित की जायेगी.

महाशिवरात्रि पर्व पर घोषित होगी केदारनाथ कपाट खुलने की तिथि.

बता दें कि देवस्थानम् बोर्ड के अधिकारी एनपी जमलोकी ने बताया कि द्वादश ज्योर्तिलिंगों में अग्रणी भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने और भगवान केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ से हिमालय प्रस्थान होने की तिथि 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर पंचाग गणना के अनुसार घोषित की जायेगी.

पढ़ें:भराड़ीसैंण विधानसभा सत्रः विपक्ष ने परिसर के बाहर दिया धरना, पीछे खड़े नजर आए स्पीकर

वहीं, उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं द्वारा भण्डारे का आयोजन किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details