उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विश्वनाथ मंदिर पहुंची बाबा केदार की डोली, पुष्प वर्षा से हुआ भव्य स्वागत - विश्वनाथ मंदिर पहुंची केदार की डोली

Kedarnath doli reached Vishwanath temple केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिये गये हैं. जिसके बाद आज केदारनाथ की डोली विश्वनाथ मंदिर पहुंची. जहां पंचमुखी उत्सव डोली का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया. इस दौरान भजन कीर्तन मंडली ने जागर गाकर बाबा से सुख समृद्धि की कामना की

Kedarnath Doli
विश्वनाथ मंदिर पहुंची बाबा केदार की डोली

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 16, 2023, 6:59 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 8:06 PM IST

विश्वनाथ मंदिर पहुंची बाबा केदार की डोली

रुद्रप्रयाग: भगवान केदारनाथ की विग्रह उत्सव डोली श्रद्धालुओं को दर्शन देते हुए विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची. जहां पंचमुखी डोली का बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति और स्थानीय श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु पंचमुखी डोली दर्शन के लिए पहुंचे. श्रद्धालुजन देवडोली के साथ केदारनाथ धाम से पैदल यात्रा पर हैं. कल डोली ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचेगी.

विश्वनाथ मंदिर पहुंचे केदारनाथ की डोली

बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली आर्मी बैंड और बाबा के जयकारों के साथ द्वितीय पड़ाव गुप्तकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची. इस दौरान स्थानीय लोगों ने अक्षत, फूल मालाओं से बाबा की उत्सव डोली का भव्य स्वागत किया. स्थानीय भजन कीर्तन मंडली ने जागर गाकर बाबा से सुख समृद्धि की कामना की. भैयादूज के दिन द्वादश ज्योतिर्लिंगों में विश्व विख्यात बाबा केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए. कपाट बंद होने के बाद बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने प्रथम पड़ाव रामपुर में पहुंची. गुरूवार को उत्सव डोली ने रामपुर से विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी की ओर प्रस्थान किया.

बाबा केदार की डोली

पढे़ं-शीतकाल के लिए बंद हुए बाबा केदार के कपाट, 19 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन, अब ओंकारेश्वर में देंगे दर्शन

इससे पूर्व डोली शेरसी, बड़ासु, फाटा, खुमेरा, नारायण कोटी, नाला आदि गांव के ग्रामीणों तथा भक्तों ने बाबा केदार की डोली का जमकर स्वागत किया. विश्वनाथ मंदिर पहुंचने पर बाबा की उत्सव डोली ने मंदिर की परिक्रमाएं पूर्ण कर भक्तों को आशीष दिया.

विश्वनाथ मंदिर पहुंचे केदारनाथ की डोली

बाबा केदार की डोली कल प्रातः गुप्तकाशी विश्वनाथ मंदिर से अपने शीतकालीन प्रवास ओंकारेश्वर मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी. शीतकाल में ओंकारेश्वर मंदिर में बाबा केदारनाथ के साक्षात दर्शन होंगे. बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डाॅ हरीश गौड़ ने बताया भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली गुप्तकाशी से पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचेगी. पंचमुखी डोली के ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचने के पश्चात भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजायें शुरू हो जायेंगी.

Last Updated : Nov 16, 2023, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details