रुद्रप्रयाग: दो दिन से केदारनाथ धाम की यात्रा खुलने का इंतजार कर रहे आठ हजार भक्तों को आज सुबह केदारनाथ भेजा गया (Kedarnath dham yatra start). हालांकि देर रात से बारिश जारी थी (rain in Rudraprayag). बावजूद इसके यात्रियों को केदारनाथ दर्शनों के लिये भेजा गया, जबकि केदारनाथ धाम में दर्शन कर चुके पांच हजार से अधिक यात्रियों को वापस भेजा गया. आज भी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर हाई अलर्ट जारी किया (rain alert in uttarakhand) है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार देर रात से लगातार बारिश जारी है.
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम विभाग ने जो चेतावनी जारी की है उसके चलते यात्रा मार्गों पर भूस्खलन की घटनाएं बढ़ सकती है ऐसे में एहतियात के तौर पर रोक दी गयी है. सरकार ने सभी कर्मचारियों और राहत एंव बचाव एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि मौसम विभाग ने पहाड़ों में तीन दिन तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद तीन दिनों से लगातार बारिश भी हो रही है. बारिश के कारण जहां पहाड़ों में ठंड लौट आई है. वहीं केदारनाथ धाम की यात्रा पर भी बारिश का बुरा प्रभाव पड़ा है. लगातार हो रही बारिश के कारण शुक्रवार को केदारनाथ धाम जाने वाले लगभग आठ हजार यात्रियों को सोनप्रयाग, गुप्तकाशी, गौरीकुंड सहित अन्य यात्रा पड़ावों पर रोक दिया गया था.
पढ़ें-बदरीनाथ की पहाड़ियों पर बर्फबारी, मोक्ष धाम में पड़ी कड़ाके की सर्दी