रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी होने से सभी पुनर्निर्माण कार्य बंद हो गए हैं. इन दिनों लगातार बर्फबारी होने से केदारनाथ धाम में आठ से दस फीट बर्फ जमा हो गई है. बर्फ जमने के कारण सभी मजदूर वापस लौट गए हैं. जिससे केदारनाथ धाम में होने वाले सभी तरह के पुनर्निर्माण कार्य बंद हो गए हैं.
बता दें कि पिछले डेढ़ महीने से केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है. शुरुआती दौर में ही केदारनाथ धाम में पांच फीट से अधिक बर्फबारी हो गई थी, जबकि लगातार हो रही बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम में आठ से दस फीट के बीच बर्फ जमा हो गई है. बर्फबारी की वजह से एक महीने से केदारनाथ धाम में कोई भी मजदूर मौजूद नहीं है, जिससे केदारनाथ धाम में चलने वाला सभी प्रकार का पुनर्निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है.