उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Kedarnath Dham Snowfall: बर्फ के आगोश में बाबा केदार का धाम, चोपता की निखरी खूबसूरती - उत्तराखंड बर्फबारी टुडे

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में बर्फबारी से नजारे बेहद खूबसूरत हो गए हैं. बर्फबारी के बाद केदारपुरी चांदी की तरह चमक रही है. अभी तक 6 फीट बर्फ जम गई है. मिनी स्विट्जरलैंड से फेमस चोपता और चकराता में भी बर्फ के फाहे गिर रहे हैं. जिससे यहां का नजारा भी जन्नत सा नजर आने लगा है.

Kedarnath Dham Snowfall
चोपता में सैलानी

By

Published : Jan 30, 2023, 4:04 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 7:00 PM IST

चोपता में बर्फबारी का लुत्फ लेते सैलानी.

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम खराब हो गया है. हिमालयी क्षेत्रों में देर रात से जहां बर्फबारी हो रही है तो वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश जारी है. केदारनाथ धाम में 6 फीट बर्फ जम चुकी है. अभी भी धाम में बर्फबारी जारी है. उधर, चोपता और चकराता की ऊंची पहाड़ियों पर भी बर्फबारी देखने को मिल रही है. जिससे नजारे बेहद खुशनुमा हो गए हैं. देवदार, बांज, बुरांश आदि के पेड़ों पर लदकद बर्फ प्राकृतिक सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं.

केदारनाथ धाम से लेकर अन्य हिमालयी क्षेत्रों में देर रात से बर्फबारी जारी है. जबकि, निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. केदारनाथ धाम में अभी तक 6 फीट तक बर्फ जम चुकी है. धाम में पहले से ही पांच फीट तक बर्फ जमी हुई थी. बर्फबारी के बीच केदारपुरी की सुरक्षा में आईटीबीपी के जवान मुस्तैदी के साथ डटे हुए हैं. इसके अलावा कुछ साधु संत भी धाम में रहकर बाबा की तपस्या कर रहे हैं. इनमें ललित महाराज आपदा के बाद से केदारपुरी में शीतकाल में भी रहकर बाबा की पूजा-अर्चना करते हैं. ये हर दिन मंदिर प्रांगण में जाकर बाबा की तपस्या में लीन रहते हैं.

केदारनाथ धाम में बर्फबारी.
ये भी पढ़ेंः गंगोत्री में बर्फ की फुहारें गिरने से दिलकश हुआ नजारा, देखें वीडियो

केदारनाथ धाम में चारों ओर सिर्फ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. जबकि केदारनाथ से रामबाड़ा तक बर्फ जमने से पैदल रास्ते का कहीं पता नहीं चल पा रहा है. वहीं, निचले क्षेत्रों में देर रात तेज हवाएं चलने के बाद सुबह से बारिश जारी है. बारिश के चलते ठंड काफी बढ़ गई है. इस बारिश को खेती के लिए अच्छा माना जा रहा है. बारिश के कारण बाजारों में सन्नाटा पसर गया है तो लोग भी घरों में दुबक गए हैं. जबकि, ग्रामीण इलाकों में मवेशियों के लिए चारापत्ती की समस्या पैदा हो गई है. बारिश होने से ग्रामीण महिलाएं घास के लिए नहीं जा पा रही हैं.

चोपता में बर्फ का आनंद ले रहे सैलानीःमिनी स्विट्जरलैंड से विश्व विख्यात चोपता में भारी बर्फबारी होने लगी है. बर्फबारी की सूचना मिलने के बाद सैलानी भी चोपता-दुगलबिट्टा पहुंचने लगे हैं. ऐसे में जहां पर्यटक बर्फबारी का आनंद उठा रहे हैं. वहीं स्थानीय व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं. उन्हें उम्मीद है कि बर्फबारी होने के बाद सैलानियों की भरमार चोपता में लगी रहेगी. वहीं, चोपता मार्ग पर दोपहिए वाहनों के फिसलने से सैलानी परेशान हैं.

बर्फबारी से चकराता की खूबसूरती पर लगे चार चांदःचकराता के आसपास की ऊंची पहाड़ियों पर एक बार फिर ताजा बर्फबारी हुई है. बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों और काश्तकारों के चेहरे खिल गए हैं. बर्फबारी के बाद चकराता की वादियां ऐसी लग रही हैं, जैसे पहाड़ों ने सफेद चादर ओढ़ ली हो. चकराता में जनवरी महीने में यह तीसरी बर्फबारी है. बर्फबारी होने से तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है.

चकराता क्षेत्र में बर्फबारी से चारों और सुंदर नजारा देखते ही बन रहा है. चकराता के लोखंडी, देववन, मोइला टॉप आदि पहाड़ियां बर्फ से लदकद हैं. त्यूणी चकराता मोटर मार्ग पर लोखंडी में करीब एक फीट बर्फ जम गई है. अभी मौसम की बात की जाए तो आसमान में बादल बरकरार हैं. अगर मौसम ऐसा ही रहा तो फिर से बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
ये भी पढ़ेंःभारत चीन सीमा पर चमोली में आया एवलॉन्च, केदारनाथ धाम में 6 फीट तक बर्फ

Last Updated : Jan 30, 2023, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details