उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

29 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, तैयारी में जुटा प्रशासन - डीएम मंगेश घिल्डियाल

केदारनाथ यात्रा-2020 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 29 अप्रैल को ही केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. धाम में बिजली बहाल कर दी गई है. बिजली की सप्लाई होने से मोबाइल टावर, सीसीटीवी कैमरे संचालित हो सकेंगे.

kedarnath dham
केदारनाथ धाम

By

Published : Apr 21, 2020, 1:29 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 3:53 PM IST

रुद्रप्रयागः केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल को ही खोले जाएंगे. ऐसे में प्रशासन की ओर से यात्रा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है. कपाट खुलने से पहले सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जा रही हैं. धाम में बिजली की सप्लाई कर दी गई है. घोड़े-खच्चरों का संचालन भी शुरू हो गया है, जिससे आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा सके. 22 अप्रैल यानी बुधवार को पुलिस की टीमें भी यात्रा पड़ावों के लिए रवाना होंगी.

29 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ के कपाट.

बता दें कि, कोरोना और लॉकडाउन के चलते अटकलें लगाई जा रही थी कि कपाट खोलने की तिथि में भी बदलाव किया जा सकता है. लेकिन, आज ओमकारेश्वर मंदिर में पुजारी और वेदपाठी ने तिथि को लेकर मंथन किया. इसके बाद 29 अप्रैल को ही केदारनाथ धाम के कपाट खोलने पर निर्णय लिया गया. हालांकि, इस बार कोरोना के चलते यात्रा पर काफी असर पड़ सकता है.

शीतकाल के दौरान केदारनाथ धाम में ज्यादा बर्फबारी होने से बिजली, दूर संचार, पेयजल की आपूर्ति प्रभावित हो गई थी. अब पांच महीने बाद केदार धाम में बिजली की आपूर्ति कर ली गई है. इसके अलावा पेयजल आपूर्ति भी लिनचौली तक पहुंच गई है. केदारनाथ धाम में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप भेज दिए गए हैं और जल्द ही पानी की सप्लाई कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंःकोरोना से ठप पड़ा ट्रैवल व्यवसाय, मैक्सी-टैक्सी यूनियन ने सरकार से की राहत देने की मांग

इसके अलावा सुलभ इंटरनेशनल की टीम भी केदारनाथ पहुंच गई है, जो धाम में शौचालयों का निर्माण करेगी और साफ सफाई का ख्याल रखेगी. केदारनाथ धाम तक घोड़े-खच्चरों का संचालन भी शुरू हो गया है. ऐसे में जरूरी सामान को घोड़े-खच्चरों की मदद से केदारनाथ पहुंचाया जाएगा. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि लिनचौली और भीमबली में भी बिजली शुरू कर दी गई है. बिजली की सप्लाई होने से मोबाइल टावर, सीसीटीवी कैमरे संचालित हो सकेंगे और यात्रा पड़ावों की बेसिक मॉनीटरिंग हो सकेगी.

उन्होंने बताया कि केदारनाथ यात्रा पड़ाव के लिनचौली तक पानी की सप्लाई कर दी गई है. दो से तीन दिन के भीतर केदारनाथ धाम में पानी की आपूर्ति हो जाएगी. पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि यात्रा पड़ावों में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की टीमें 22 अप्रैल को रवाना की जाएंगी.

केदारनाथ धाम में पहले से ही पुलिस की टीम मौजूद है, जबकि लिनचौली, जंगलचट्टी, भीमबली में टीम को तैनात किया जाना है. यात्रा पड़ावों पर सीजनल चौकियां खोली जानी हैं. ऐसे में पुलिस जवानों को यात्रा को लेकर दिशा-निर्देश देने के बाद रवाना कर दिया जाएगा.

Last Updated : Apr 21, 2020, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details