रुद्रप्रयाग:सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए हैं. कपाट खोलने के बाद विधि-विधान से बाबा केदार की पूजा-अर्चना की गई. बता दें कि, सूर्य ग्रहण से पहले शनिवार रात लगभग दस बजे केदारनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए गए थे. वहीं, आज सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद दोपहर में दो बजकर पंद्रह मिनट पर केदारनाथ के कपाट खोले गए.
दरअसल, सूर्य ग्रहण के चलते शनिवार रात केदारनाथ की आरती और भोग के बाद के कपाट बंद कर दिए गए थे. रविवार को सूतक समाप्त होने के बाद कपाट खोल दिए गए. कपाट खोलने के बाद बाबा केदार का महाभिषेक किया गया. साथ ही केदारनाथ धाम में हवन आदि किया गया. सूर्य ग्रहण के चलते लगभग 16 घंटों तक केदारनाथ धाम के कपाट बंद रहे.