उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सूर्य ग्रहणः 16 घंटे बाद खुले केदारनाथ धाम के कपाट, किया गया महाभिषेक

सूर्य ग्रहण के चलते शनिवार रात बाबा केदारनाथ की आरती और भोग लगाने के बाद कपाट बंद कर दिए गए थे. जिसके बाद रविवार को सूतक समाप्त होने के बाद कपाट खोल दिए गए.

dham
धाम

By

Published : Jun 21, 2020, 6:06 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 7:25 PM IST

रुद्रप्रयाग:सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए हैं. कपाट खोलने के बाद विधि-विधान से बाबा केदार की पूजा-अर्चना की गई. बता दें कि, सूर्य ग्रहण से पहले शनिवार रात लगभग दस बजे केदारनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए गए थे. वहीं, आज सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद दोपहर में दो बजकर पंद्रह मिनट पर केदारनाथ के कपाट खोले गए.

दरअसल, सूर्य ग्रहण के चलते शनिवार रात केदारनाथ की आरती और भोग के बाद के कपाट बंद कर दिए गए थे. रविवार को सूतक समाप्त होने के बाद कपाट खोल दिए गए. कपाट खोलने के बाद बाबा केदार का महाभिषेक किया गया. साथ ही केदारनाथ धाम में हवन आदि किया गया. सूर्य ग्रहण के चलते लगभग 16 घंटों तक केदारनाथ धाम के कपाट बंद रहे.

16 घंटे बाद खुले केदारनाथ धाम के कपाट.

पढ़ें:हरिद्वार: बाल कलाकार यज्ञ भसीन ने नमामि गंगे घाट पर किया योग, लोगों को दिए ये टिप्स

केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने कहा कि सूर्य ग्रहण के चलते शनिवार रात दस बजे केदारनाथ के कपाट बंद किए गए थे. रविवार दोपहर दो बजे कपाट खुलने के बाद मंदिर की साफ-सफाई और गणेश की पूजा अर्चना के बाद केदारनाथ का महाभिषेक किया गया. जिसके बाद भगवान को भोग लगाया गया. उन्होंने कहा कि बाबा केदार से देश में चल रही कोरोना महामारी को दूर करने के लिए प्रार्थना की गई.

Last Updated : Jun 21, 2020, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details