उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज बंद होंगे केदारनाथ धाम के कपाट, हजारों टन फूलों से सजाया गया मंदिर - केदारनाथ धाम में भक्त

बारह ज्योतिर्लिंग में शामिल भगवान केदारनाथ धाम के कपाट आज बंद कर दिए जाएंगे. कपाट बंद होने के बाद बाबा केदार के दर्शन शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में होंगे.

kedarnath dham

By

Published : Oct 28, 2019, 6:40 PM IST

Updated : Oct 28, 2019, 11:59 PM IST

रुद्रप्रयागःकेदारनाथ धाम के कपाट भैयादूज के पावन अवसर पर आज सुबह साढ़े आठ बजे विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. कपाट बंद करने को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसके लिए बाबा केदार के मंदिर को हजारों टन फूलों से सजाया गया है. वहीं, बाबा केदार की हिमालय से विदाई करने के लिए हजारों श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे हैं. जो बाबा डोली की पैदल यात्रा में शीतकालीन गददीस्थल तक साथ चलेंगे.

आज बंद होंगे केदारनाथ धाम के कपाट.

बारह ज्योतिर्लिंग में शामिल भगवान केदारनाथ धाम के कपाट भैयादूज के दिन विधिवत पूजा-अर्चना के बाद बंद कर दिए जाएंगे. कपाट बंद होने के बाद भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली हिमालय से रवाना होकर लिनचोली, जंगलचटटी, गौरीकुंड, सोनप्रयाग, सीतापुर यात्रा पड़ावों से होते हुए पहले रात्रि प्रवास के लिए रामपुर पहुंचेगी.

ये भी पढ़ेंःगंगोत्री धाम के कपाट विधि-विधान से बंद, 6 महीने तक मुखबा में होंगे दर्शन

जिसके बाद 30 अक्टूबर को भगवान केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली रामपुर से रवाना होकर शेरसी, बडासू, मैखंडा, नारायण कोटी, नाला यात्रा पड़ावों पर श्रद्धालुओं को आशीष देते हुए अंतिम रात्रि प्रवास के लिए विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी.

जबकि, आगामी 31 अक्टूबर को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से रवाना दोपहर को अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होगी और एक नवंबर से भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजा ओंकारेश्वर मंदिर में विधिवत शुरू होगी.

ये भी पढ़ेंःसोमवती अमावस्या: श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, गंगा घाटों पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

वहीं, दूसरी ओर केदारनाथ में भगवान केदार के कपाट बंद होने की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. मंगलवार सुबह बाबा केदार के स्वयंभू लिंग को अनेक पूजार्थ सामाग्रियों से समाधि दी जाएगी. जिसके बाद शुभ मुहूर्त पर साढ़े आठ बजे बाबा केदार के कपाट बंद होंगे.

कपाट बंद होने के बाद बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली मंदिर की परिक्रमा करने के बाद शीतकालीन गद्दीस्थल के लिए रवाना होगी. इससे पहले शनिवार को केदारनाथ के क्षेत्ररक्षक बाबा भैरवनाथ के कपाट बंद कर दिए गए थे. जबकि, केदारनाथ धाम में दीपावली का त्योहार भी धूमधाम से मनाया गया.

Last Updated : Oct 28, 2019, 11:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details