रुद्रप्रयाग:प्रसिद्ध केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट भैयादूज यानि 29 अक्टूबर को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शीतकाल के लिए बंद होंगे. जबकि, द्वितीय केदार मदमहेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथि विजयदशमी पर्व यानि 8 अक्टूबर को तय की जाएगी. जिसे लेकर बद्री-केदार मंदिर समिति की ओर से तैयारियां शुरू हो गई है. वहीं, गंगोत्री के कपाट भैयादूज से एक दिन पहले यानि 28 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद किये जाएंगे.
बता दें कि, हर साल चारधाम यात्रा के कपाट बंद होने और खुलने की तिथियां पंचाग गणना के अनुसार विशेष पर्वों पर निश्चित की जाती है. जिसमें भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि पर्व पर तय की जाती है. जबकि, द्वितीय और तृतीय केदार के कपाट खुलने की तिथि बैसाखी पर्व पर निश्चित होती है. इसी तरह पौराणिक परंपराओं के अनुसार भैयादूज के मौके पर केदारनाथ के कपाट बंद की जाती है.
ये भी पढ़ेंःअंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस: अपनों के इंतजार में पथराई आंखें, उम्र के आखिरी पड़ाव में मदद की दरकार