रुद्रप्रयाग:चारधाम दर्शन के लिए अब उत्तराखंड में देशभर से श्रद्धालु आ सकेंगे. राज्य सरकार ने कुछ शर्तों के साथ सभी राज्यों के लिए चारधाम यात्रा की अनुमति दे दी है. अन्य राज्यों के लिए केदारनाथ यात्रा खोलने के विरोध में केदारघाटी की जनता ने केदारनाथ हाईवे के कुंड में चक्काजाम किया. लोगों की मांग है की कोरोना वायरस को देखते हुए फिलहाल केदारनाथ यात्रा को बाहरी राज्य के लोगों के लिए बंद रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी केदारघाटी कोरोना संक्रमण से दूर है, लेकिन बाहरी लोग यहां आते हैं तो इसके फैलने का खतरा बढ़ जाएगा.
दरअसल,एक जुलाई से बाहर के लोगों के लिए केदारनाथ धाम की यात्रा खोली गई थी. लेकिन केदारघाटी की जनता और जनप्रतिनिधि उत्तराखंड से बाहर के लोगों के लिये यात्रा खोलने का विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज स्थानीय लोगों ने केदारनाथ हाईवे के कुंड में चक्काजाम कर विरोध जताया. वहीं चक्का जाम की वजह से केदारनाथ धाम जाने वाले यात्री भी हाईवे पर फंसे हुए हैं.